कब तक दिखेगा सरसों में 6000 का भाव | जाने आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में
आज की तेजी मंदी रिपोर्ट: किसान साथियो सरसों के भाव में लगातार तेजी जारी है। सोमवार और मंगलवार को मिला कर देखें तो सरसों में लगभग 125 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आयी है। तेजी की गति पिछले कुछ दिनों से चल रहे ट्रेंड से थोड़ा अलग है। मंगलवार को ही सरसों 100 रुपये तक तेज हुई है जो कि पिछले दो हफ्ते से 25-25 रुपये बढ़ रही थी। साथियो अच्छी तेजी के बाद बाजार में मुनाफा वसूली आना आम बात है। अब देखने वाली बात यह है कि एक महीने में लगभग 400 रुपये की तेजी के बाद क्या सरसों में और तेजी बनेगी या फिर मुनाफावसूली के कारण इस तेजी पर ब्रेक लगेगा । घरेलू और विदेशी बाजारों से मिल रहे संकेत की तरफ इशारा कर रहे हैं आज की रिपोर्ट में हम इसी विषय पर मंथन करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
क्या रहा बाजार
किसान साथियो मंगलवार का दिन सरसों किसानों के लिए काफी अच्छा रहा। लंबे समय के बाद सरसों में एक ही दिन में 100 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला है। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों का भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 5475 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि भरतपुर मंडी में सरसों में कोई तेजी दर्ज नहीं हुई और भाव 5150 पर स्थिर रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों का भाव 5100 के रहे जबकि राजस्थान और हरियाणा की हाजिर मंडियों में सरसों का भाव 5000 के आसपास की रेंज में जाता दिखाई दिया। सरसों उत्पादक राज्यों में खराब मौसम और छिट पुट बारिश होने के कारण सरसों की आवक 5 लाख बोरी पर स्थिर बनी रही।
प्लांटों पर कितनी तेजी मंदी
ब्रांडेड तेल मिलों की बात की तो यहां पर सरसों के भाव में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई है। आगरा में BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों के भाव 100 रुपये तेज होकर 5700 के पार हो गए। हालांकि सलोनी प्लान्ट पर कोई खास तेजी दर्ज नहीं हुई और भाव 25 रुपये की मामूली तेजी के बाद 5875 रुपये प्रति क्विंटल तक ही पहुँच पाए। गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के भाव 5250 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए हैं। प्लांटों पर ज्यादा तेजी इसलिए नहीं बन पायी क्योंकि विदेशी बाजारों में शाम को खाद्य तेलों में कमजोरी दर्ज की गई है।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 4925, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 5057, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 4946, पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 4800, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 4812, घड़साना मंडी में सरसों का रेट 4900, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 4830, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 4904, रावतसर मंडी में सरसों का रेट 4821₹ पदमपुर मंडी में सरसों का रेट 4902, अबोहर मंडी में सरसों का रेट 4730, जैतसर मंडी में सरसों का रेट 4703, सिरसा मंडी में सरसों का रेट 4950, रावला मंडी में सरसों का रेट 4920 और नोहर मंडी में सरसों का रेट 4950 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।
विदेशी बाजारों में मिला जुला रुख
मलेशिया में पाम तेल के भाव में 2 दिन की लगातार तेजी के बाद मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। हालांकि कमजोर रिंगिट और पाम के उत्पादन में कमजोरी की चिंताओं को देखते हुए गिरावट सीमित रही। BMD पर सितम्बर महीने का वायदा अनुबंध में पाम तेल के भाव 44 रिंगिट यानी कि 1.18% कमजोर होकर 3675 रिंगिट प्रति टन रह गए। इसके विपरीत चीन के डलियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.1% तेज हुआ जबकि इसका पाम तेल अनुबंध 0.9% बढ़ा। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) पर सोया तेल वायदा अनुबंध 0.23% तक तेज हुआ। मलेशिया के बाजार को छोड़ दे तो बाकी विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के दाम तेज रहे। मुनाफावसूली के चलते मलेशिया में पाम तेल के भाव में यह कमजोरी दर्ज हुई है।
सरसों तेल और खल में तेजी
भारतीय बाजारों में सरसों तेल के भाव में अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई जयपुर में सरसों तेल कच्ची धानी और एक स्पेलर के भाव 20-20 रुपए तेज होकर क्रमशः 1025 और 1015 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर पहुंच गए। सरसों की खल के भाव में भी लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है मंगलवार को सरसों खल के भाव ₹10 तेज होकर ₹2585 प्रति क्विंटल हो गए।
सरसों में आगे और कितनी तेजी
किसान साथियों मलेशिया में पाम तेल के भाव में गिरावट को देखते हुए शाम के समय सरसों के भाव थोड़े से कमजोर जरूर हुए लेकिन अमेरिका में सोया तेल में आई तेजी को देखें आज बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। उत्तर भारत में बारिश के चलते सरसों तेल की डिमांड में उछाल देखने को मिला है यही वजह है कि सरसों के थोक भाव 1000 रुपये प्रति 10 किलो के पार हो गए हैं। आने वाले जुलाई और अगस्त महीने में बारिश के मौसम के कारण सरसों तेल की डिमांड बढ़ने की संभावना है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव के बाद सरसों के भाव कुल मिलाकर तेज ही बने रहेंगे। आने वाले 20 दिन से एक महीने में सरसों में 6000 का स्तर दिख सकता है। आपको फिर से याद दिला देते हैं कि चुनावी साल है और सरकार खाने पीने की चीजों के भाव बढ़ने से रोकने के लिए कोई भी कदम उठा सकती है। अगर ऐसा कुछ होता है तो तेजी पर ब्रेक भी लग सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।