सरसों में आगे कितनी तेजी और | जाने आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में

 

किसान साथियो मंडी भाव टुडे पर हम पिछले कई दिनों से बता रहे हैं कि विदेशी बाजारों में बन रही तेजी के चलते सरसों के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। हालांकि तेजी की जो गति है वह बहुत ही धीमी है। 1 जून से को 5100 के भाव से 5375 रुपये प्रति क्विंटल का भाव बनने में 26 दिन का वक़्त लग चुका है। अच्छी बात यह है कि भले ही तेजी की गति धीमी हो लेकिन तेजी लगातार बनी हुई है। दक्षिण भारत में शुरुआती देरी के बाद बिपोर्जॉय तूफान के चलते उत्तर  और मध्य भारत में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। बारिश के मौसम के कारण भी तेल की डिमांड निकली है जिससे भाव को सहारा मिला है। आज की रिपोर्ट में हम आने वाले समय में सरसों के भाव में बनने वाली तेजी मंदी की समीक्षा करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
विदेशी बाजारों में मजबूती और बारिश के चलते कम आवक होने से सोमवार को सरसों के बाजार में तेजी देखने को मिली। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 25 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 5375 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। भरतपुर के बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली और भाव 75 रुपये प्रति क्विंटल तक उछल गए। भरतपुर मंडी में सरसों का अंतिम भाव 5175 रुपये प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किया गया है। दिल्ली लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 5100 के पार बने हुए हैं। रेवाड़ी मंडी में भी सरसों का टॉप भाव 5100 के पार जा चुका है। हिंडौन मंडी में 42 लैब सरसों का भाव 5131 का रहा। मुख्य मंडियों के अलावा हाजिर मंडियों में भी सरसों में तेजी बनी है। बारिश के मौसम के चलते सरसों की आवक सोमवार होने के बावजूद भी 5 लाख बोरी के नीचे ही रही।।

प्लांटों पर क्या रहे भाव
विदेशी बाजारों और हाजिर मंडियों से संकेत लेने के बाद ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के भाव में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी कर दी। सलोनी प्लान्ट पर सरसों का टॉप भाव 5800 के स्तर को पार करके 5850 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। मंडी भाव टुडे पर हमने पहले ही बता दिया था कि सलोनी पर जल्दी ही सरसों के भाव 5900 हो सकते हैं। गोयल कोटा प्लान्ट पर भी सरसों के भाव 100 रुपये बढ़ कर 5250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। आगरा में BP और शारदा मिल पर सरसों का भाव कई दिनों बाद 5600 के स्तर को छूता नजर आया।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 4950 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 4860 जैतसर मंडी में सरसों का भाव 4600 रावला मंडी में सरसों का रेट 4975 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 4730 गज सिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 4754 संगरिया मंडी में सरसों का रेट 4881 देवली मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 5130 रुपए सुमेरपुर मंडी में सरसों का भाव 4950 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में 39.7 लैब सरसों का भाव 4971 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का टॉप भाव 4801 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 4785 और भिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5075 रुपए क्विंटल दर्ज किया गया इसके अलावा पंजाब की अबोहर मंडी में सरसों का भाव ₹4850 प्रति क्विंटल का रहा

विदेशी बाजारों में तेजी
विदेशी बाजारों में सोमवार को तेजी का माहौल बना रहा, मलेशिया की वायदा बाजार में पाम तेल का वायदा अनुबंध 96 रिंगिट यानी कि 2.65 प्रतिशत बढ़कर 3716 रिंगिट पर पहुंच गया । आज भी यह तेजी के साथ ही खुला है, रिपोर्ट लिखे  जाने के समय यह 3739 रिंगिट के स्तर पर कारोबार कर रहा था । चीन के डलियान में भी सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.53 प्रतिशत तक चेंज हुआ जबकि इसका पाम वायदा अनुबंध 0.76 प्रतिशत बढ़ गया । अमेरिका में भी लगातार तेजी बनी हुई है अमेरिका के शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) पर सोया तेल के भाव 1.5% तक तेज हुए। विदेशी बाजारों की तेजी को देखते हुए उम्मीद है कि भारत में भी सरसों और सरसों तेल में तेजी बनी रह सकती है।

सरसों तेल का भाव
घरेलू बाजार में  सरसों तेल का रेट इस प्रकार से रहे शिव कोटा (शिव, कच्ची घानी, 10Kg) भाव ₹1020, उत्सव बूंदी (कच्ची घानी, 10Kg) भाव ₹1000 तेजी ₹10, मंगल टोंक (कच्ची घानी, 10Kg) भाव ₹1031, विपुल सुमेरपुर (एक्सपेलर, 10Kg) भाव ₹970 तेजी ₹15, गंगापुर (कच्ची घानी, 10Kg) भाव ₹995 तेजी ₹20 भरतपुर (कच्ची घानी, 10Kg) भाव ₹1000 तेजी ₹10, टोंक नेवाई (कच्ची घानी, 10Kg) भाव ₹1000-₹1005 तेजी ₹15, गंगानगर (कच्ची घानी, 10Kg) भाव ₹995 तेजी ₹6, मुरैना (10Kg) भाव ₹1000 तेजी ₹10, टोंक (अक्षिता, कच्ची घानी, 15Kg) भाव ₹1620 तेजी ₹10, टोंक (अक्षिता, कच्ची घानी, 15Ltr) भाव ₹1511 तेजी ₹11, टोंक (अक्षिता, कच्ची घानी, 1 Ltr Bottle) भाव ₹102 तेजी ₹1, टोंक (अक्षिता, कच्ची घानी, 2 Ltr jar) भाव ₹210 तेजी ₹2, इंदौर (10Kg) भाव ₹940-₹950 तेजी ₹15, नीमच (10Kg) भाव ₹934-₹940 तेजी ₹15. मंडियों में सरसों के ताजा भाव जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या और बढ़ेंगे सरसों के भाव
किसान साथियों घरेलू और विदेशी बाजारों की तेजी मंदी का विश्लेषण करने पर यह कहा जा सकता है कि आने वाले एक-दो दिन तक सरसों में तेजी बनी रह सकती है । लेकिन सरकारी मंशा को देखते हुए यह भी बहुत संभव है कि सरकार सरसों के तेल में बड़ी तेजी नहीं आने देगी। बारिश के मौसम के चलते सरसों तेल की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है जयपुर में सरसों तेल एक्सपेलर का भाव ₹998 प्रति 10 किलो तक पहुंच गया है जबकि भरतपुर में कच्ची घानी 1000 रुपए प्रति 10 किलो हो चुका है। इसे देखते हुए पूरी संभावना है कि सरसों में 100 रुपये तक की तेजी और बन जाए। माहौल को देखते हुए हर उछाल पर थोड़ा थोड़ा करके माल निकालते रहे। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।