सरसों में आज तेजी बनेगी या मंदी | जाने आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में

 

किसान साथियो शुक्रवार के बाजार में सरसों ने 6000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर से उठकर 6025 रुपये पर बने रहने की काफी कोशिश की लेकिन शाम को बाजार फिर से 6000 रुपये प्रति क्विंटल पर ही बंद हुए। विदेशी बाजारों से मिले जुले संकेतों के कारण बाजार तेजी नहीं पकड़ पाए। अच्छी बात यह रही कि शुक्रवार को बाजार ने 6000 का स्तर होल्ड कर लिया। देखने वाली बात यह है कि आज शनिवार को बाजार यह स्तर होल्ड कर पाता है या नहीं। आज की रिपोर्ट में हम सरसों की तेजी मंदी को प्रभावित करने वाले हर तथ्य पर फोकस करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
तेल मिलों की मांग बनी रहने से घरेलू बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सरसों के भाव मजबूती के साथ खुले थे। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये बढ़कर दाम 6025 रुपये प्रति क्विटल तक पहुंच गए थे लेकिन शाम को मलेशिया में पाम तेल में गिरावट को देखकर भाव फिर से 6000 के स्तर पर आ गए। हालांकि भरतपुर मंडी में कोई गिरावट नहीं हुई और भाव 5611 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव 5650 रुपये प्रति क्विंटल के रहे। मध्यप्रदेश की श्योपुर मंडी में सरसों के भाव 5550 के और रेवाड़ी मंडी में 5650 तक के भाव रिपोर्ट किए गए हैं। शुक्रवार को सरसों की दैनिक आवक 4.25 लाख बोरियों पर स्थिर बनी रही।

बाजार का क्या है सेंटिमेंट
शाम के सत्र में मलेशिया में पाम तेल की कीमतों में गिरावट आई हालांकि अमेरिका के शिकागो में भी सोया तेल में सुधार जारी है हुए। हालांकि घरेलू बाजार में ग्राहकी बनी रहने से लगातार तीसरे दिन सरसों तेल के दाम तेज हुए, साथ ही सरसों खल की मांग में भी बढ़ोतरी देखी गई।

प्लांटों पर क्या रहे भाव
बढ़े दाम पर शाम को ग्राहकी कमजोर होने से ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों की खरीद कीमतों में कटौती की । सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 6400 के स्तर पर स्थिर बने हुए थे लेकिन शाम के सत्र में सलोनी प्लान्ट ने भाव 25 रुपये कमजोर कर दिए। सलोनी प्लान्ट पर अंतिम भाव 6375 के रहे। हालांकि आगरा में BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों के भाव 50 रुपये की तेजी के बाद 6250 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

सरसों तेल और खल के भाव बढ़े
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 4-4 रुपये तेज होकर दाम क्रमशः 1,135 रुपये और 1,125 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 30 रुपये तेज होकर भाव 2810 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शुक्रवार को 4.25 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में इतनी ही आवक हुई थी।

विदेशी बाजारों पर दबाव
शुक्रवार को बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स पर कच्चे पाम तेल (सीपीओ) वायदा अनुबंध में सुबह की बढ़त उलट गई और बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। चीन में बढ़ते आर्थिक संकट पर चिंता के कारण बाजार की धारणा कमजोर हो रही है। चीन के बाजार भी कमजोरी दिखा रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के जानकार और पाम तेल व्यापारी डेविड एनजी ने बताया कि पाम तेल के लिए समर्थन 3,800 रिंगिट प्रति टन पर देखा गया है और रजिस्टेंस 4,000 रिंगिट प्रति टन पर है। बाजार भाव की बात करें तो आज मलेशिया में पाम तेल का सितंबर वायदा 40 रिंगिट प्रति टन घटकर 3,854 रिंगिटप्रति टन रह गया, अक्टूबर वायदा 47 रिंगिट की गिरावट हुई और यह 3,864 प्रति टन रह गया, और नवंबर वायदा में 52 रिंगिट गिरावट के बाद भाव 3,871 प्रति टन हो गया।

सरसों किसान क्या करें रोके या बेचे
किसान साथियो हमने कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि सरसों के भाव कई महीनों के टोप भाव के आसपास चल रहे हैं। जिन किसान साथियो के पास बहुत पुराना माल पड़ा हुआ है वे एक बार सौदा करने के बारे में सोच सकते हैं। जिन किसान साथियों के हाथ मजबूत हैं वे चाहें तो थोड़ा और रूककर चल सकते है। कल की कमजोरी के बाद ऐसा नहीं लगता कि मलेशिया बाजार 4000 के स्तर को इसी हफ्ते में पार कर पाएगा। यहां से निकट भविष्य में बहुत बड़ी तेजी मानकर नहीं चलना चाहिए। घरेलू बाजार में सरसों और सरसों तेल की कीमतों में तेजी, मंदी काफी हद तक आयातित खाद्वय तेलों के भाव पर निर्भर करेगी। अगर जयपुर में बाजार छोटे मोटे झटकों के साथ 6000 के स्तर को होल्ड कर गया तो पहले 6300 और फिर दिवाली तक 6500 के स्तर दिखा सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।