दिवाली से पहले बदल रहा है प्याज का बाजार | जाने मंडियो से क्या मिल रही है रिपोर्ट

 

नमस्कार दोस्तों, भाइयों और प्यारे किसान साथियों! आप सभी का स्वागत है मंडी भाव टुडे रिपोर्ट में। आज तारीख है 25 अक्टूबर 2024, और दिन है शुक्रवार। आइए, आपको आज की आजादपुर मंडी से प्याज के बाजार की पूरी जानकारी देते हैं। आज मंडी में प्याज के क्या भाव चल रहे हैं, कितनी गाड़ियां प्याज की मंडी में आईं, और कैसा बाजार बन रहा है, इसकी जानकारी देंगे। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि बाजार में गिरावट या बढ़त कैसी दिख रही है और मंडी में कुल प्याज की आवक का क्या हाल है।
दोस्तों आज शुक्रवार है, अक्सर शुक्रवार को बाजार में अच्छी गिरावट या तेज़ी देखने को मिलती है। यह देखा गया है कि शनिवार से पहले शुक्रवार को बाजार में थोड़ी रौनक आ जाती है। आज की स्थिति की बात करें तो प्याज के बाजार में आवक कैसी है, नेफेड और एनसीसीएफ का क्या योगदान है, और उनका प्याज किस भाव में बिक रहा है, 

कल के मुकाबले क्या है बाजार में तेजी-मंदी

आज मंडी मे  कुल गाड़ियों की संख्या 97 रही,और कल प्याज गाड़ियों की संख्या 70  से कम थी। प्याज के भाव में कर्नाटक और नासिक के प्याज की कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन आज पुणे में प्याज का भाव 1900-2200 रुपये चल रहा है इसका भाव बढ़ गया है जो की कल 1700-1800 रुपये प्रति मन बिक रहा था  वहीं, मध्य प्रदेश में भी  प्याज के भाव में बढ़ोतरी हुई, जो 1600-1700 रुपये से बढ़कर 1700-1800 रुपये हो गए।

दोस्तों  पिछले 7-10 दिनों से बाजार में थोड़ी बहुत तेजी बनी हुई है। हालांकि, बीच-बीच में बाजार में हल्की गिरावट भी देखी गई है। यह एक तरह का कन्फ्यूजन बना हुआ है कि बाजार कब स्थिर होगा और भाव कहां ठहरेगा। एक दिन भाव बढ़ जाता है, तो अगले दिन गिरावट आ जाती है। इसलिए बाजार के हालात अनिश्चित बने हुए हैं। फ़िलहाल मंडी में सप्लाई तो ठीक है, लेकिन डिमांड कम है, जिसके चलते प्याज का भाव तेज है। हालांकि, भाव बढ़ने की वजह से ग्राहकी में कमी देखी जा रही है  ग्राहक माल खरीदने से डर रहे हैं क्योंकि बाजार की स्थिति अस्थिर है। कभी अचानक भाव ऊपर चला जाता है, तो कभी नीचे गिर जाता है। यही वजह है कि ग्राहकों को समझ नहीं आ रहा कि उन्हें कब और कितना माल खरीदना चाहिए।

बाजार की अस्थिरता के कारण का मुख्य कारण या तो डिमांड की कमी हो सकती है या फिर एक्सपोर्ट में कमी। जब डिमांड कम होती है और माल ज्यादा आ जाता है, तो बाजार में गिरावट देखने को मिलती है। वहीं, अगर डिमांड ज्यादा हो और माल की आवक कम हो, तो बाजार में तेजी आ जाती है। इसके अलावा, बारिश और तूफान जैसे मौसमी बदलाव भी बाजार की स्थिति पर असर डालते हैं। खासकर दक्षिण भारत में हो रही बारिश का भी बाजार पर असर देखा जा सकता है।

मंडी में प्याज की आवक
आज मंडी में कुल 97 गाड़ियां पहुंची हैं, जिसमें से 30-35 गाड़ियां फ्रेश माल की हैं, जबकि 30-40 गाड़ियां कल की बची हुई हैं। इसके अलावा, 300 कट्टे अलवर के प्याज भी मंडी में आए हैं। इस प्रकार, आज मंडी में कुल आवक अच्छी है, लेकिन बाजार में डिमांड की कमी के चलते ग्राहकी कम नजर आ रही है।

 राजस्थान से सात गाड़ियां आई हैं,
मध्य प्रदेश से भी सात गाड़ियां पहुंची हैं।
नासिक और नेफेड को मिलाकर कुल 18 गाड़ियां आई हैं।
पुणे से दो गाड़ियां पहुंची हैं, जबकि नई फसल की नौ गाड़ियां मंडी में आई हैं।
नेफेड की ओर से 15 गाड़ियां हैं,
और एनसीसीएफ की तरफ से सात गाड़ियां आई हैं।
इसके साथ ही 300 कट्टे अलवर के भी मंडी में पहुंचे हैं।

जहां तक रैक की बात है, हाल ही में आया रैक एक से डेढ़ दिन के अंदर ही बिक गया था, लेकिन फिलहाल कोई नई रैक आने की खबर नहीं है। हालांकि, जो रैक का माल आया था, उसकी क्वालिटी थोड़ी हल्की थी। सस्ता माल था, लेकिन गुणवत्ता कम थी। इस वजह से जो ग्राहक महंगा माल खरीदते हैं, वे हल्के माल से ही काम चला लेते हैं।

जब भी रैक आता है, तो किसानों और व्यापारियों के मन में थोड़ी घबराहट बन जाती है। रैक से बड़ी मात्रा में माल आता है, जैसे 30-35 गाड़ियों की जगह एक साथ 60-70 गाड़ियां आ जाती हैं। इससे बाजार में थोड़ा असमंजस की स्थिति बनती है, क्योंकि व्यापारी सोचते हैं कि उन्हें महंगा माल लेने की जगह सस्ते माल में भी काम चलाना पड़ सकता है। इस वजह से बाजार में थोड़ी अस्थिरता आ जाती है।

आजादपुर मंडी मे प्याज के भाव

महाराष्ट्र में प्याज के भाव

नासिक और पुणे:
इन जगहों पर प्याज का भाव 1800 से 2200 रुपये प्रति मन (40 किलो) के बीच है।
अच्छी क्वालिटी का प्याज 2100 से 2200 रुपये तक बिक रहा है, जबकि हल्की क्वालिटी का माल 1200 से 1500 रुपये के बीच मिल रहा है।

राजस्थान बेल्ट के प्याज का भाव
राजस्थान में प्याज के भाव 1500 से 1700 रुपये प्रति मन तक हैं। अगर माल बढ़िया हो तो यह भाव बढ़ सकता है।

मध्य प्रदेश (MP) बेल्ट से आए प्याज का भाव :
MP में प्याज के भाव 1700 से 1800 रुपये प्रति मन हैं।

पुणे की स्थिति
पुणे में प्याज का भाव 2000 से 2200 रुपये तक चल रहा है, जो कि महाराष्ट्र का सबसे ऊंचा भाव है। यहां की क्वालिटी भी MP से बेहतर मानी जाती है।

नेफेड और एनसीसीएफ
नेफेड और एनसीसीएफ का भाव 1400 से 1500 रुपये प्रति मन है, लेकिन अगर माल हल्का हो तो भाव नीचे भी आ सकता है।

नए माल की स्थिति
नए माल की खरीददारी बढ़ रही है, और हाल ही में नए अलवर का माल 1750 रुपये प्रति मन में आया है। पुराने माल का भाव 1650 रुपये के आसपास है।

मौजूदा समय में, बाजार में डिमांड कम होने के कारण भाव स्थिरता दिखा रहा है। हालांकि, अक्टूबर और नवंबर में सर्दी के मौसम की शुरुआत से हल्का जर्मिनेशन होगा, जिससे प्याज की डिमांड बढ़ सकती है।
आने वाले समय में प्याज के भाव में सुधार की संभावना है। यदि किसानों ने माल रोक रखा है, तो उन्हें आगे चलकर बेहतर भाव मिल सकता है।

👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।