क्या अमेरिकी बाजार की तेजी के बाद सुधरेंगे भारतीय बाजार | देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

 

सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट : किसान साथियो तेल तिलहन का बाजार अब कोई ट्रेंड फोलो करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक तरफ जहां पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में CBOT पर सोया तेल में 10% की तेजी आ चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मलेशिया में पाम तेल का भाव टस से मस नहीं हुआ है । भारत में भी सरसों का तेल और सरसों दाना का भाव 5100 से 5200 की रेंज में आकर अटक गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो तेल तिलहन के बाजार का कोई साफ़ रुझान निकल कर सामने नहीं आ रहा है। आज की रिपोर्ट में तेल तिलहन के बाजार की खबरों को जानेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
तेल मिलों की सीमित खरीद बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सरसों की कीमतें स्थिर बनी रही। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 5,125 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर टिके रहे। भरतपुर में भी बाजार 4800 पर स्थिर दिखाई दिया। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों का रेट 4850 और हिसार में सरसों का भाव 4800 का रहा। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक भी 7.50 लाख बोरियों के पूर्व स्तर पर स्थिर गई।

प्लांटों पर क्या रहे भाव
मलेशिया के बाजार की गिरावट को देखते हुए ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों की खरीद कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती कर दी । लेकिन हाजिर मंडियों में इसका कोई खास असर नहीं दिखाई दिया और आमतौर पर भाव स्थिर ही रहे। सलोनी प्लान्ट पर 25 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती के बाद भाव 5500 के रहे। गोयल कोटा पर भी भाव 5000 के नीचे खिसकते नजर आए। घरेलू बाजार में तेल मिलों को मौजूदा भाव पर पड़ते नहीं लग रहे, इसलिए सरसों तेल में बिकवाली कमजोर हुई, जिससे भाव लगभग स्थिर बने रहे।

मंडियों में क्या हुआ
अन्य मंडियों के भाव की बात करें तो मुरैना मंडी में सरसों का रेट 4700 ग्वालियर मंडी में सरसों का भाव 4600 बरवाला मंडी में सरसों का भाव 4800 नदबई मंडी में सरसों का भाव 4800 सुमेरपुर मंडी में सरसों का रेट 4950 नागौर मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 5000 अलवर मंडी में सरसों का भाव 4950 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया है। अन्य मंडियों के ताजा भाव के लिए यहां क्लिक करें।

विदेशी बाजारों की अपडेट
बढ़ती इन्वेंट्री के डर से मलेशियाई पाम तेल वायदा गुरुवार को एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर अगस्त डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 57 रिंगिट यानी 1.72 फीसदी की गिरावट आकर भाव 3,263 रिंगिट प्रति टन रह गया जोकि 31 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है। व्यापारियों के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत में मलेशियाई पाम ऑयल एसोसिएशन ने मई में पाम उत्पादों के उत्पादन में पिछले महीने की तुलना में 26.3 % बढ़ने का अनुमान है। इस दौरान चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.45 फीसदी कमजोर हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.4 फीसदी घट गया। दूसरी अमेरिका के शिकागो में सोया तेल की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है और एक हफ्ते में भाव लगभग 10% की तेजी दर्ज की गई है ।

सरसों तेल में मामूली सुधार
तीन दिन की गिरावट के बाद जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरुवार को दिन 1-1 रुपये तेज होकर भाव क्रमश - 933 रुपये और 923 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। इस दौरान सरसों खल के भाव  2570 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे ।

विदेशी तेलों के आगे नहीं टिक पा रहा है घरेलू तेल
किसान साथियो हम सरसों और सरसों तेल में तेजी की संभावना बहुत कमजोर होती जा रही है। सीजन शुरू हुए चार महीने होने को है और सरसों तेल की मांग सामान्य से आधी रह गई है। पिछले साल जून में 10 लाख टन से अधिक की क्रशिंग हुई थी जो इस जून में 6 लाख टन तक पहुंचती नहीं लगती। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि कोई मिलर या छोटा एक्स्पैलर चलाने वाला सरसों की क्रशिंग करता है तो तेल उसे 115 - 118 रु किलो घर पड़ता है। लेकिन बाजार में भाव 95 रुपये किलो भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में सरसों क्रशिंग और घटने की संभावना है।ऐसा होता है तो डिमांड और घटेगी तो भाव कैसे बढ़ सकते हैं। इसलिए बार बार कहा जा रहा है कि सरसों में बड़ी तेजी की संभावना कम है। तेजी आने के लिए कुछ दिन ठहरना पड़ेगा । रुस यूक्रेन युद्ध के कारण काला सागर बंदरगाह व्यापार समझौता को लेकर बार बार संदेह पैदा होता है। अब भी व्यापार जारी होने के बावजूद भविष्य पर संदेह है। इसलिए तेजी मंदी की सही दिशा निकाल पाना सम्भव नहीं है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।