सरसों में डरने की जरूरत नहीं | जाने कब तक मिल सकते हैं 6500 के भाव

 

किसान साथियो जब सरसों के भाव में तेजी का माहौल बनता है तो ऐसा लगता है कि सरसों जल्दी ही 6500 के स्तर को पार कर लेगी। लेकिन कुछ दिनों की तेजी के बाद जब मुनाफावसूली के चलते गिरावट होने लगती है तो जी घबराने लगता है। ऐसा लगता है कि भाव 5400 के नीचे चले जाएंगे। किसान साथियो की इसी दुविधा को दूर करने के लिए ही हम प्रतिदिन सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट लेकर आते हैं। साथियो भविष्य किसी ने नहीं देखा है लेकिन हमारी यही कोशिश रहती है कि बाजार में चल रही खबरों के हिसाब से सरसों के भाव में तेजी मंदी की सही जानकारी आप तक पहुंचाई जाए। इसी कड़ी में आज हम यह रिपोर्ट लेकर आए हैं। अगर आपने अभी तक सरसों को बेचा नहीं है तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज की ये रिपोर्ट आपको सही निर्णय लेने में सहायक हो सकती है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
बुधवार का दिन सरसों के भाव के हिसाब से काफी उठापटक का था। सुबह विदेशी बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते बाजार में गिरावट बनी हुई थी लेकिन शाम को प्लांटों से लेकर हाजिर मंडियों में भाव में सुधार भी दिखाई दिया। जयपुर में कुल मिला कर बाजार नर्म ही रहे लेकिन शाम को बाजार में तेजी की आवाज सुनाई दे रहीं थी
जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये कमजोर होकर दाम 5875 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि भरतपुर में सरसों 5500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव 5550 के रहे। अन्य मुख्य मंडियों की बात करें तो च दादरी मंडी में सरसों का रेट 5500, कोटा में 5400 और जोधपुर में टॉप भाव 5475 रुपये प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किया गया है। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बुधवार को 4.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में भी आवक इतनी ही हुई थी

प्लांटों पर क्या रहे भाव
ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों की खरीद कीमतों में लगातार दूसरे दिन 50 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की लेकिन शाम को इतना ही सुधार हो गया। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 6300 रुपये तक गिरने के बाद 50 रुपये तेज होकर 6350 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों 5750 बिकी। आगरा में BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों के भाव क्रमशः 6050 और 6000 रुपये प्रति क्विंटल के रहे।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 5469 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 5242 जैतसर मंडी में 39 लैब सरसों का भाव 5138 गजसिंहपुर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5276 देवली मंडी में 42% सरसों का रेट 5600 संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5330 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5345, नोहर मंडी में सरसों का रेट 5400, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5451,श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5457,रावला मंडी में सरसों का भाव 5335 और पीलीबंगा मंडी में सरसों का टॉप भाव 5111 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों में भाव को देखें तो सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5276 आदमपुर मंडी में 40.97 लैब सरसों का भाव 5269, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5223 और सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा ।

विदेशी बाजारों की अपडेट
बुधवार को विदेशी बाजारों में नरमी का रुख देखने को जरूर मिला था लेकिन आज सभी बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मलेशिया में आज पाम तेल के भाव 81 रिंगिट प्रति टन की तेजी के बाद 3911 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। चीन में भी पाम तेल और सोया तेल 136 और 210 पॉइंट यानि कि 2% के आसपास की तेजी दिखा रहे हैं। अमेरीका के शिकागो में CBOT पर भी सोया तेल 1 से डेढ़ प्रतिशत तेज हुआ है। विदेशी बाजारों की तेजी को देखते हुए आज भारतीय बजाए भी तेज खुलने की संभावना है।

घरेलू बाजार अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार लगातार चौथे दिन में 20- 20 रुपये कमजोर होकर 1100 के नीचे खिसक गई। और भाव क्रमशः 1,092 रुपये और 1,082 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। हालांकि खल में लगातार तेजी बनी हुई है। सरसों खल के दाम लगातार दूसरे दिन 20 रुपये तेज होकर भाव 2840 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

सरसों में डरने की जरूरत नहीं
किसान साथियों पूरा माहौल देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि जिन किसान भाइयों के पास अभी सरसों रखी हुई है उन्हें डरने की बिलकुल जरुरत नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी भी माहौल बिगड़ा हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच आए दिन हमले की खबरें चलती रहती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई लाइन टाइट है हम मानते हैं कि मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन बढ़ा है लेकिन इसी अनुपात में उनका निर्यात भी बढ़ा है। इसलिए स्टॉक में कोई बड़ी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। घरेलू बाजार में तेलों की मांग बनी हुई है। आज विदेशी बाजारों में तेजी को देखते हुए भारतीय बाजार तेज खुल सकते हैं। जिन किसान साथियो भाइयों को रिस्क नहीं लेना है वे अपना माल 6000 के भाव पर निकाल सकते हैं। बाकी चाहें तो दिवाली तक 6500 के भाव का इंतजार कर सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।