मूंग और मसूर के बाजार की तेजी मंदी रिपोर्ट 26 जुलाई 2025

 
किसान साथियों व्यापारी भाइयों मूंग और मसूर के बाजार मे कल खास तेजी देखने को नहीं मिली, लेकिन कीमतों का रुख तेजी की तरफ ही बना रहा। दिल्ली में देसी मसूर के दाम 6,975 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे, जबकि आयातित मसूर मुंद्रा बंदरगाह पर 6,075 और हजिरा पर 6,200 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। कनाडा की मसूर के कंटेनर रेट 6,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे, जिससे साफ संकेत है कि फिलहाल मसूर के भाव में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

इसका कारण सीधा है कि फिलहाल मसूर का खपत सीजन चल रहा है और दाल मिलें जरूरत के अनुसार ही लगातार खरीदारी कर रही हैं। व्यापारी यह भी मान रहे हैं कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों में आवक पहले के मुकाबले कम हुई है, और घरेलू उत्पादन भी इस बार कम आंका गया है, जिससे कीमतों में एक बेस सपोर्ट बन गया है। हालांकि, यह बात भी अहम है कि स्टॉकिस्टों के पास पुरानी मसूर का बकाया स्टॉक अब भी उपलब्ध है और नई फसल अप्रैल में ही आएगी। उधर नेफेड ने 23 जुलाई को मसूर की बिक्री मध्य प्रदेश में ई-नीलामी के ज़रिए 6,109 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की थी, जो बाजार के रुझान को प्रभावित कर रही है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

अब बात करें मूंग की, तो दिल्ली में इसके भाव लगातार तीसरे दिन 50 रुपये चढ़कर 7,525 से 7,550 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं, लेकिन यह तेजी टिकाऊ नहीं दिख रही। कारण है – दाल मिलें मूंग की सीमित खरीद कर रही हैं और सरकारी एजेंसियां भी अब मूंग की खरीद ज्यादा नहीं कर रहीं, बल्कि केंद्रीय पूल से इसकी बिकवाली कर रही हैं। दूसरी ओर, उत्पादक राज्यों की मंडियों में मूंग की आवक सामान्य बनी हुई है और अगले महीने से खरीफ मूंग की नई फसल भी आने लगेगी, क्योंकि इस बार बुआई पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें


राजस्थान में नेफेड ने 6,101 से 6,175 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 2023 की मूंग की बिक्री की, जिससे भाव में और उछाल की गुंजाइश सीमित हो गई है। इंदौर में बोल्ड मूंग के भाव  7,800 रुपये, जयपुर में बिल्टी मूंग  7,300 रुपये और जलगांव में चमकी मूंग  8,200 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। वहीं दूसरी तरफ स्टॉकिस्ट भी अपनी होल्डिंग को दाम के मुताबिक ही बाजार में ला रहे हैं। कुल मिलाकर, भाव में बड़ी तेजी या गिरावट की गुंजाइश अभी नहीं दिख रही,  लेकिन आने वाले कुछ दिनों में आवक और डिमांड बाजार की परिस्थितियों को बदल सकती हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें