1 हफ्ते में 200 रुपये उछला मक्का रेट अब आगे क्या

 

सितम्बर महीने से ही मक्का का बाजार हमारी रिपोर्ट के मुताबिक चल रहा है। हमारी पिछली रिपोर्ट भी एकदम सटीक रही। दक्षिण से लेकर मध्य भारत की मंडियों तक मक्का बाजार में मजबूती का टोन बना हुआ है और सोमवार को फिर से मक्का के भाव 50 से ₹100 तक उछल गए। सबसे बड़ी राहत कर्नाटक सरकार के तरफ से आई, जहां किसानों के लगातार विरोध के बाद MSP खरीद सीमा को 20 क्विंटल से बढ़ाकर 50 क्विंटल कर दिया गया है। खरीद की पात्रता FRUITS पोर्टल पर दर्ज भूमि के आधार पर तय होगी, जिसमें प्रति एकड़ 12 क्विंटल तक का हिसाब लगाया जाएगा। बाजार की बात करें तो गुलाब बाग मंडी में कल मक्का का भाव 2075, सांगली में 2150, अशोकनगर में 1700, छिंदवाड़ा में 1725 और तिरुपति स्टार्च प्लांट पर 1850 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

रामगंज में भाव अचानक ₹100 उछलकर ₹1750 के दायरे में पहुंच गए, जिसकी वजह रही बांग्लादेश से लगभग 1 लाख टन तक की उभरती हुई एक्सपोर्ट मांग। वियतनाम और श्रीलंका से चल रही नियमित मांग भी इस तेजी को मजबूती देती दिखी। खरगोन में एवरेज मक्का ₹1500 और बेस्ट सूखा माल ₹1850 तक पहुंच गया। यहां लगभग 500 वाहनों की आवक रही, लेकिन इसके बावजूद दाम टिके रहे क्योंकि लोकल और एक्सपोर्ट दोनों ओर खरीद अच्छी दिखी। अमलनेर में कीमतें ₹20 मजबूत होकर ₹1800 तक बोली गईं, और आवक बढ़कर 1500 टन तक जा पहुंची। अनुमान है कि किसान अब भी अपनी फसल का करीब 50–60% स्टॉक होल्ड किए बैठे हैं, जिससे अगले एक महीने तक लगातार आवक बनी रहेगी।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

अमलनेर आसपास के ज़िलों की तुलना में अधिक भाव इसलिए दे रहा है क्योंकि यहां निर्यात और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले रैक खरीदार बहुत एक्टिव हैं। मुंबई के निर्यातक ₹2100 पर खरीद कर रहे हैं, जबकि तमिलनाडु के कुछ खरीदारों ने अपने खरीद भाव ₹50 कम कर दिए। ऑल ओवर देखा जाए तो बाजार में फिलहाल डिमांड अच्छी है लेकिन डिमांड के साथ आवक भी बढ़ रही है, MSP खरीद और निर्यात बढ़ने से कीमतों को सहारा मिला है, लेकिन निर्यातकों के सीमित बढ़त वाले मूड को देखते हुए निकट भविष्य में मक्का कीमतों में बहुत बड़ी छलांग की उम्मीद फिलहाल कमजोर लग रही है, क्योंकि यह निर्यात मांग निचले स्तरों पर कीमतों में गिरावट के कारण बढी है यदि कीमतें अधिक ऊपर जाती है तो निर्यात में कमी आना तय है, जबकि अमेरिका से जीएम मक्का के आयात स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। व्यापार अपने विवेकसे करें। मक्का की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।