मक्का की एथनॉल और स्टार्च फेक्टरी डिमांड बढ़ी

 

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों मक्का बाजार में कल थोड़ी रफ्तार देखने को मिली, खासकर संभल मंडी में जहां 20000 की आवक के साथ ₹2070 प्रति क्विंटल तक रहे। हालांकि टॉप भाव में कोई उछाल देखने को नहीं मिल लेकिन औसत भावों में 20-30 रुपये का सुधार हुआ । दिल्ली में उत्तर प्रदेश लाइन की मक्का का भाव 2200 और बिहार लाइन की मक्का का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। मक्का की बड़ी मंडी गुलाबबाग पूर्णिया में मक्का के भाव पिछले तीन-चार दिन से 2350 रुपए पर स्थिर बने हुए हैं। अन्य बाजारों के भाव को देखें तो नीमच मंडी में टॉप क्वालिटी की मक्का 2400 रुपए, धमनोद में 2280, हरदा में 2240, देवास में 2150, शाहजहांपुर में 2000 और राजकोट में 1950 रुपए प्रति क्विंटल के रेट बने।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

सीजन के दौरान पिटाई होने के बाद अब इथेनॉल और स्टार्च फैक्ट्रियों की लगातार खरीद हाल फिलहाल मक्का में तेजी की बड़ी वजह बन रही है। इन दोनों इंडस्ट्रीज़ ने मक्का के सबसे मजबूत खरीदार के रूप में अपनी जगह बनाई है। दूसरी तरफ, पोल्ट्री फीड कंपनियों की तरफ से लेवाली अब भी धीमी बनी हुई है, जो इस तेजी पर फिलहाल ब्रेक लगा रही है। इससे यह साफ है कि सप्लाई में कोई बड़ी बाधा नहीं है, लेकिन बाजार पूरी तरह मांग की दिशा में ही पलट रहा है। यदि आने वाले दिनों में पोल्ट्री सेक्टर की खरीद में सुधार आता है और इथेनॉल व स्टार्च सेक्टर की मौजूदा मांग बरकरार रहती है, तो भाव में और भी सुधार आ सकता है, क्योंकि त्योहारी सीजन भी शुरू हो गया है, और

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

अगर फीड सेक्टर उसमें एक्टिव हुआ, तो तेजी को और बल मिल सकता है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि जैसे ही श्रावण महीना खत्म होगा मक्का की कीमतों में 100 से 150 रुपए का उछाल देखने को मिलेगा क्योंकि फिलहाल बरसात के कारण मक्का में नमी की मात्रा ज्यादा है जिसके चलते स्टॉकिस्ट माल को स्टॉक नहीं कर रहे पोल्ट्री सेक्टर खपत बढ़ने से कीमतों में उछल सकता है। फिलहाल बाजार के सीमित तेजी मंदी के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।