भारत ने चावल निर्यात पर लगाया बैन | इंटरनेशनल मार्केट में चावल की कीमते छू सकती हैं आसमान 

 


किसान साथियो निर्यात पर भारत सरकार द्वारा रोक लगाए जाने से दुनिया के कई देशों में चावल की कीमतें आसमान छू रही हैं। पिछले ही हफ्ते भारत सरकार ने चावल निर्यात पर अपने प्रतिबंध का विस्तार किया, जिससे एशिया में चावल की कीमतें 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। आप की जानकारी के लिए बता दें कि चावल पर ये निर्यात प्रतिबंध 20 जुलाई से शुरू  हुआ था जो की अब अन्य अनाजों पर भी लागू हो गया है। इस समय चावल की कीमत बढ़कर एशिया में 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

साथियो वैश्विक स्तर पर भारत सबसे बड़े चावल निर्यातक देशों में से एक देश है, भारत के बाद वियतनाम और थाईलैंड जैसे देश हैं। वहीं इसको लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमेरिटस पीटर टिमर ने कहा कि चावल की बढ़ती कीमतें गरीब उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। फ़िलहाल सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर भारत की तरह वियतनाम और थाईलैंड जैसे देश भी अगर चावल निर्यात पर प्रतिबंध लगाते हैं तो दुनिया भर में चावल की कीमतें 1,000 डॉलर प्रति टन से भी अधिक हो सकती हैं।

क्या चीन दे सकता है बड़ी राहत 

चावल निर्यात को लेकर भारत ने या तो टैरिफ बढ़ा दिया है या चावल निर्यात पूरी तरह से रोक दिया है। फिलहाल वैश्विक बाजार में चावल की मानक कीमत 646 डॉलर प्रति टन है, लेकिन अब डर यह है क़ि कम बारिश के कारण फसलों पर असर पड़ने से चावल की कीमतों में अतिरिक्त उछाल देखने को मिल सकता है। अगर हम थाईलैंड की बात करे तो थाईलैंड ने पहले ही सूखे की चेतावनी जारी कर दी है, जिससे कीमतें और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। हालाँकि, चीन में फसल की अच्छी स्थिति है, संभावित रूप से वैश्विक बाजारों को चीन कुछ राहत दे सकती है।

बासमती चावल के ताजा भाव
Basmati Rice Rate 04 sep 2023

1121 चावल (1121 Basmati Rice Rate)
1121 सेला भाव ₹ 8250/8300 मंदी 0
1121 गोल्डन भाव ₹ 8900 से 9000
1121 स्टीम भाव ₹ 10400/10700

1718 चावल (1718 Basmati Rice Rate)
1718 सेला भाव ₹8100/8150 मंदी 0
1718 गोल्डन भाव ₹8450 /8500 मंदी 0
1718 स्टीम भाव ₹ 9600/9700 मंदी 0

1509 चावल (1509 Basmati Rice Rate)
1509 सेला भाव ₹7700/7800 मंदी 0
1509 गोल्डन सेला भाव ₹ 7700 /7750 मंदी 0
1509 स्टीम भाव ₹ 9400/9500 मंदी 100

1401 चावल (1401 Basmati Rice Rate)
1401 स्टीम भाव ₹ 9300 /9400 मंदी 0

Taj Rice Rate
ताज सेला भाव ₹ 6100 मंदी 0

Sugandha Rice Rate
सुगंधा सेला भाव ₹ 6050/6100 मंदी 0
सुगंधा गोल्डन भाव ₹ 6250/6300 मंदी 0
सुगंधा स्टीम भाव ₹ 7600 /7650 मंदी 0

सरबती चावल
सरबती सेला भाव ₹ 6300 से 6350 मंदी 0
सरबती गोल्डन सेला भाव ₹ 6500 मंदी 0
सरबती स्टीम भाव ₹ 6350/6400 मंदी 0

RH10 चावल (RH10 Rice Rate)
RH10 सेला भाव ₹ 5200 से 5250 मंदी 0
RH10 गोल्डन सेला भाव ₹ 5400/5450 मंदी 0
RH10 स्टीम भाव ₹ 6150 /6200 मंदी 0

Pusa Rice Rate
Pusa सेला भाव ₹ 8350 मंदी 0
Pusa गोल्डन भाव ₹ 8550/8650 तेजी 0
Pusa  Raw भाव ₹ 9250/9350 तेजी 0

PR 14 चावल (PR 14 Basmati Rice Rate)
PR 14 सेला भाव ₹ 4800/4850  मंदी 0
PR 14 गोल्डन भाव ₹ 4900/4950 मंदी 0
PR 14 स्टीम भाव ₹ 4800/4850 मंदी 0

सोना मसूरी
स्टीम भाव ₹ 3950-3975 मंदी 0

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।