सरसों बेचने जा रहे हैं तो यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लें | सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

 

किसान साथियो और व्यापारी भाइयों हमने अपनी कल की रिपोर्ट में बताया था कि सरसों में 25-50 रुपये का सुधार हो सकता है। बाजार में ठीक यही देखने को मिला भी। हालांकि जितना सुधार हुआ इससे ज्यादा सुधार होने की उम्मीद थी लेकिन मलेशिया पाम तेल बोर्ड के आंकड़ों के आने से पहले व्यापरियों ने रिस्क लेना सही नहीं समझा और सरसों खरीद करने में सुस्ती दिखाई। इसलिए भाव में अपेक्षित तेजी नहीं बनी। बाजार केवल 25 रुपये तक ही बढ़ पाया। दोस्तो तेल तिलहन के बाजार का सेंटिमेंट अब हर दिन बदल रहा है। इस बदलते परिवेश में आपको अपडेट रहने की जरूरत है नहीं तो भारी नुकसान से सामना हो सकता है। मंडी भाव टुडे पर हम डेली सरसों और सोयाबीन के बाजार पर अपडेट लेकर आ रहे हैं ताकि आप सही समय पर सही निर्णय ले सके। इस समय बाजार में क्या कंडीशन है और ऐसी क्या खबरें हैं जो सरसों के भाव को निकट भविष्य में और लंबी अवधि में प्रभावित करने वाली हैं आज की रिपोर्ट में हम सारी जानकारी आपके सामने रखने वाले हैं।

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियों सबसे पहले हम आपके सामने बाजार की ताजा गतिविधियों से अवगत कराते हैं । गुरुवार के दिन सुबह से ही विदेशी बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ था मलेशिया का बाजार लगभग डेढ़ प्रतिशत तक तेजी दिख रहा था लेकिन शाम होते-होते बाजार में आई है तेजी गायब हो गई । वजह यही थी कि व्यापारी मलेशिया पाम तेल बोर्ड की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे  इसका सीधा सा असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला । भारतीय बाजार में सरसों के भाव में स्थिरता से लेकर मामूली तेजी का माहौल देखने को मिला । जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव ₹25 तेज होकर फिर से 6100 स्तर पर पहुंच गए । दिल्ली लारेंस रोड पर सरसों का भाव 6000 के स्तर पर स्थिर हो गया  भरतपुर के बाजार में मामूली घाट-बात के साथ भाव 5700 के पुराने स्तर पर ही बंद हुए। च दादरी मंडी में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ और सरसों का भाव 5950 के स्तर पर ही बंद हुआ। बात सोयाबीन की करें तो महाराष्ट्र में कीर्ति प्लांट ने सोयाबीन के भाव में ₹30 की बढ़ोतरी की थी लेकिन उसके कुछ ही पल में भाव को फिर से ₹20 कमजोर कर दिया और अंतिम भाव 4580 का रहा  भारतीय बाजारों में सोयाबीन की कुल आवक 160000 बोरी की राही  सरसों की आवक की बात करें तो गुरुवार के दिन सरसों की आवक 3 लाख बोरी पर बनी रही।

प्लांटों पर शाम को सुधार
ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के भाव में कई बार घट बढ़ की। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव सुबह में 50 रुपये की गिरावट के साथ खुले थे लेकिन शाम होते होते इसमे 25 - 25 रुपये की दो बार बढ़ोतरी की गई जिसके बाद भाव 6525 रुपये प्रति क्विंटल पर फिर से पहुंच गए। अन्य प्लांटों पर भाव देखें तो BP आगरा प्लान्ट पर रेट 6300  शारदा प्लान्ट पर 6300, अडानी बूंदी पर 6125, अडानी अलवर पर 6125  गोयल कोटा प्लान्ट पर 5900 और वंश सीतापुर पर 5800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों कोई बढ़ी घट बढ़ नहीं देखने को मिली। मुख्य मंडियों में भाव को देखें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5521, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5583, नोहर मंडी में हल्का माल सरसों रेट 5480, घड़साना मंडी में सरसों का रेट 5502, देवली मंडी में सरसों का रेट 5750, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5500, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 5482, श्रीगंगानगर में सरसों का रेट 5650 और  बीकानेर मंडी में सरसों का रेट 5331 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।

विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में गुरुवार को मिलाजुला रुख रहा। मलेशियाई पाम तेल की कीमतों में सुबह अच्छी तेजी थी लेकिन शाम को तेजी गायब होकर मामूली सुधार के साथ भाव बंद हुए। पिछले कुछ दिन से लगातारaisa हो रहा है कि बाजार सुबह में तेज खुल रहा है लेकिन शाम तक तेजी गायब हो जाती है। आज अंतिम समाचार मिलने मलेशियाई बाजार में क्रूड पाम तेल (सीपीओ) वायदा में 1.35% का सुधार दिख रहा है। कल के बाजार की बात करें तो बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज, बीएमडी पर अक्टूबर महीने डिलीवरी के पाम तेल के वायदा अनुबंध में 5 रिगिंट यानी की 0.14 % की तेजी आकर भाव 3,702 रिगिंट प्रति टन पर बंद हुए थे। बात चीन के डालियान की करें तो यहाँ गुरुवार को सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध में 0.78 % की तेजी आई, और इसके पाम तेज वायदा अनुबंध में 0.16 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शिकागो में सोया तेल की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार विश्व बाजार में कुल उपलब्धता ज्यादा होने के कारण खाद्वय तेलों की मौजूदा कीमतों में अभी ज्यादा तेजी के आसार नहीं है।

तेल और खल रेट अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली । कच्ची घानी सरसों तेल के भाव 3 रुपये तेज होकर 1,168 रुपये प्रति 10 किलो हो गए और सरसों एक्सपेलर तेल के दाम भी इस दौरान 3 रुपये बढ़कर 1,158 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर पहुंच गए। जयपुर में सरसों खल के भाव 2,570 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

सरसों की आवक
पिछले कई दिनों से देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक 3 लाख पर स्थिर बनी हुई है । कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में सरसों की 1.70 लाख बोरी, जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में 25 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 35 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 10 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 50 हजार बोरियों की आवक हुई।

आगे कैसे रहेंगे सरसों के बाजार
किसान साथियो अगर आप सरसों के भाव में तेजी का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि आपका इंतजार लंबा होने वाला है। पिछले तीन महीने के बाजार के रूझान से यह साफ़ है कि जयपुर में 6200 के उपर के भाव पर भारी दबाव आ रहा है। इसलिए अगस्त महीने में भाव उपर की तरफ चलेंगे ऐसा नहीं लगता। जहां तक नीचे जाने की बात है इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि व्यापारियों के अनुसार स्टॉकिस्टों एवं किसानों के पास अभी भी सरसों का बकाया स्टॉक अच्छी मात्रा में बचा हुआ है, और इस समय वे नीचे दाम पर सरसों बेचना नहीं चाहते। आगे चलकर हो सकता कि की ये लोग अपना माल निकालने लगे और बाजार में सरसों की आवक बढ़ जाए। हम मानते हैं कि खपत का सीजन होने के कारण घरेलू बाजार में सरसों तेल की मांग आगामी दिनों में और बढ़ेगी, लेकिन इसकी कीमतों में तेजी, मंदी घरेलू बाजार पर निर्भर ना रह कर काफी हद तक आयातित खाद्वय तेलों के दाम पर ही निर्भर करेगी। और विदेशी बाजार फ़िलहाल सीमित दायरे में ही कारोबार कर रहे हैं। अगर आप सरसों को बेचना चाहते हैं तो इस समय कुछ माल निकाल सकते हैं 400-500 की तेजी दिवाली की मांग से पहले सम्भव नहीं दिखती। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।