सोयाबीन बाजार की कैसी रह सकती है चाल | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

 

किसान साथियो हाल ही में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इसके बावजूद भी बाजार में सोयाबीन की मांग में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। जलगांव में सोयाबीन की कीमत 4650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी हुई है। हाल ही में इसमें 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई थी। अंतरराष्ट्रीय खाद्य तेल वायदा बाजार में भी मिला-जुला रुख रहा। निवेशकों की कमजोर खरीददारी के कारण शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 18 सेंट प्रति पौंड की गिरावट देखी गई, जबकि केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 15 रिंगिट प्रति टन की बढ़ोतरी दर्ज की गई। विश्लेषकों का मानना है कि आगामी एक-दो दिनों में हाजिर बाजार में सोयाबीन की मांग में सुस्ती बनी रह सकती है। सोयाबीन की कीमतों में आगामी दिनों में थोड़ी स्थिरता देखने को मिल सकती है।

सोया रिफाइंड के भाव में जारी है उतार-चढ़ाव
साथियो शिकागो सोया तेल वायदा में गिरावट के बावजूद, घरेलू बाजार में सोया रिफाइंड के भावों में तेजी देखी गई है। निचले स्तर पर बिकवाली कम होने के कारण सोया रिफाइंड के भाव 100 रुपये बढ़कर 10,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कमजोर मांग के कारण इन राज्यों में सोया रिफाइंड के भाव 9,350 से 9,450 रुपये प्रति क्विंटल के बीच स्थिर बने हुए हैं। दूसरी ओर, कांदला में आयातकों की बिकवाली से सोया रिफाइंड के भाव 150 रुपये बढ़कर 9,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। वर्तमान में बाजार में सोया रिफाइंड का स्टॉक और मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है। बाजार कुछ समय के लिए दबा हुआ रह सकता है।

ताजा मार्किट अपडेट
किसान साथियो सोयाबीन के तजा मार्किट अपडेट की बात तो एमपी की विदिशा मंडी में सोयाबीन का भाव 4000/4280 रुपए रहा, गदरवाड़ा मंडी में सोयाबीन का भाव 4100/4250 रूपए रहा, देवास मंडी में सोयाबीन का भाव 4000/4400 रुपए रहा, लातूर मंडी में सोयाबीन का भाव 4350/4450 रुपए रहा, अकोला मंडी में सोयाबीन का भाव 4000/4275 रुपए रहा, इंदौर मंडी में सोयाबीन का भाव 4500/4600 रुपए रहा, विदिशा मंडी में सोयाबीन का भाव 4000/4280 रुपए रहा, गदरवाड़ा मंडी में सोयाबीन का भाव 4100/4250 रुपए रहा, सागर मंडी में सोयाबीन का भाव 3700/4200 रुपए रहा, बीना मंडी में सोयाबीन का भाव 3900/4250 रुपए रहा, अशोकनगर मंडी में सोयाबीन का भाव 4150/4300 रुपए रहा, मन्दसौर मंडी में सोयाबीन का भाव 4100/4400 रुपए रहा, गंजबसौदा मंडी में सोयाबीन का भाव 4200/4325 रुपए रहा, जालना मंडी में सोयाबीन का भाव 4200/4225 रुपए रहा, बार्शी मंडी में सोयाबीन का भाव 4200/4325 रुपए रहा, लातूर मंडी में सोयाबीन का भाव 4350/4450 रुपए रहा, अकोला मंडी में सोयाबीन का भाव 4000/4275 रुपए रहा, करेली मंडी में सोयाबीन का भाव 3600/4130 रुपए रहा

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।