चना की कीमतों में और भी आ सकती है तेजी | स्टॉक लिमिट का खास नहीं हुआ असर

 

किसान साथियो केंद्र सरकार ने पिछले महीने चना की कीमतों में तेजी को नियंत्रित करने के लिए इस पर स्टॉक लिमिट लगाई थी, लेकिन इस सीमा ने चना की कीमतों पर विशेष प्रभाव नहीं डाला। सीमा लगने के दो-तीन दिन दाम गिरने के बाद अब फिर से दाम बढ़ने लगे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी समय में चना की कीमतों में तेजी आ सकती है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे

स्टॉक लिमिट का क्या हुआ चना की भाव पर असर?
साथियो केंद्र सरकार ने 21 जून को चना पर स्टॉक लिमिट लगाने का ऐलान किया था, और उस दिन दिल्ली में चना की कीमत 7,150 रुपये प्रति क्विंटल थी। स्टॉक लिमिट लगने के बाद अगले 3 दिनों तक चने के भाव 25 जून को 6,975 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरे। हालांकि, इसके बाद चना की कीमतों में गिरावट रुकी और तेजी दिखाई देने लगी। आज दिल्ली में चना की कीमत 7,050 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई है। इस प्रकार, गिरावट के बाद चना के भाव करीब 75 रुपये प्रति क्विंटल सुधार चुके हैं।

साथियो कमोडिटी विश्लेषक इंद्रजीत पॉल ने बताया कि स्टॉक लिमिट लगाने से पहले भी चना के भाव में कमी आई थी, और इस सीमा के बाद भी उनमें थोड़ी और गिरावट देखने को मिली। हालांकि, चना की कम आपूर्ति के कारण अब उसके भाव में सुधार देखने को मिल रहा है। जिंसों की आवक के आंकड़े रखने वाली एजेंसी एगमार्कनेट के अनुसार, मई महीने में करीब 3.43 लाख टन चने की आवक हुई थी, जबकि जून महीने में इसमें गिरावट होकर करीब 1.47 लाख टन रह गई। India Pulses and Grains Association के अनुसार स्टॉक लिमिट लगने के बाद चना के भाव में गिरावट के बाद अब मिलों की मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी आई है।

चना के भाव में आगे क्या रह सकता हैं?
साथियो IPGA की रिपोर्ट में बताया गया है कि देशभर में आने वाली बारिश के बाद बेसन की मांग बढ़ सकती है। इस अवस्था में मिलों की ओर से चने की खरीद भी बढ़ सकती है। यह विकल्प दिखाता है कि आगामी दिनों में चना की कीमतों में तेजी आ सकती है। हालांकि, सस्ती और नई पीली मटर के आयात की संभावना से चना की कीमतों में इजाफा सीमित ही होगा। पॉल ने इस बारे में कहा कि चना का उत्पादन कम होने से भविष्य में भी इसकी आपूर्ति मजबूत नहीं रहेगी, जबकि ठंडे मौसम के कारण बेसन की खपत बढ़ने से इसकी मांग बढ़ सकती है। इस प्रकार, आने वाले समय में चना की कीमतों में तेजी की संभावना है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।