ग्वार के निर्यात को लेकर अच्छी खबर | आ सकते हैं ग्वार के किसानों के अच्छे दिन

 
ग्वार के निर्यात को लेकर अच्छी खबर | आ सकते हैं ग्वार के किसानों के अच्छे दिन

किसान साथियो और व्यापारी भाइयों  ग्वार को लेकर लगातार यूट्यूब और फेसबुक पर लोग ऊल जलूल बातें कर रहे हैं। लेकिन ग्वार का बाजार किसी भी तथाकथित जानकार के अनुमान को फोलो नहीं कर रहा। दरअसल ग्वार की तेजी के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा ग्वार गम के वैकल्पिक प्रोडक्ट का उपयोग बन रहा है। और लंबे समय से ग्वार के बाजार में मंदे का दलदल बना हुआ है। हालांकि निर्यात को लेकर अब माहौल थोड़ा सा ठीक हुआ है और अब बाजार में थोड़ा सा पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2024 25 के सीजन में ग्वार के निर्यात डाटा उत्साहित करने वाले नजर आ रहे हैं। आज की रिपोर्ट में हम ग्वार के बाजार को लेकर कुछ ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो ग्वार की सेंटीमेंट को पॉजिटिव में बदल सकती है । अगर आपके पास ग्वार का स्टॉक पड़ा हुआ है तो आपको यह रिपोर्ट जरूर देख लेनी चाहिए। ग्वार की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | 

ग्वार गम और ग्वार सीड वायदा बाजार अपडेट
सबसे पहले ताजा माहौल को जान लेते हैं और ग्वार की तेजी मंदी का सबसे सटीक अपडेट वायदा बाजार से ही मिलता है। होली के बाद 17 मार्च को जब वायदा कारोबार खुला तो ग्वार गम वायदा में 200 रुपये से अधिक की तेजी देखी गई, और यह 10,325 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, ग्वार सीड वायदा 110 रुपये की तेजी के साथ 5,380 रुपये पर बंद हुआ। काफी लंबे समय बाद ग्वार में पॉजिटिव रूझान दिखाई दिया है।  चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

ग्वार की आवक का विवरण (06/03/2025 से 15/03/2025 तक)
कुल आवक: 93,500 बोरी
नया ग्वार: 60,000 बोरी
पुराना ग्वार: 33,500 बोरी

पूरे सीज़न की ग्वार आवक (01/10/2024 से 15/03/2025 तक)
नया ग्वार: 40,64,100 + 60,000 = 40,64,100 बोरी
पुराना ग्वार: 4,21,400 + 33,500 = 4,54,900 बोरी
कुल ग्वार आवक: 44,25,500 + 93,500 = 45,19,000 बोरी

ग्वार का एक्सपोर्ट और डिमांड अपडेट
साथियो जैसा कि हमने उपर जिक्र किया कि ग्वार का एक्सपोर्ट काफी मजबूत बना हुआ है। भाव लगातार नरम रहने के कारण डिमांड अच्छी बनी हुई है। अनुमानों के अनुसार, मंडियों में अब तक कुल 45 से 50 लाख बोरी ग्वार की आवक हुई है, जिसमें से करीब 45 लाख बोरी की डिमांड पूरी हो चुकी है। यानि कि इतना ग्वार क्रशिंग में जा चुका है।

ग्वार गम पाउडर और स्प्लिट एक्सपोर्ट (अक्टूबर 2024 - फरवरी 2025):
ग्वार गम पाउडर: 1,07,358 मेट्रिक टन
ग्वार स्प्लिट: 37,900 मेट्रिक टन
कुल एक्सपोर्ट: 1,45,000 मेट्रिक टन
मार्च 2025 के एक्सपोर्ट अनुमान को मिला दें तो यह आंकड़ा 1,80,000 मेट्रिक टन तक पहुंचने की उम्मीद है। यह पिछले साल की तुलना में 15,000 - 20,000 टन अधिक है। पिछले साल (2023-24) कुल एक्सपोर्ट 3,17,000 मेट्रिक टन था, जबकि इस साल यह आंकड़ा 3,50,000 टन से अधिक पहुंचने की संभावना है।  चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

ग्वार कोरमा एक्सपोर्ट (अक्टूबर 2024 - फरवरी 2025):
पिछले साल: 65,000 मेट्रिक टन
इस साल: 87,500 मेट्रिक टन
फरवरी 2025 में कुल 31,000 - 34,000 टन ग्वार गम और स्प्लिट का एक्सपोर्ट हुआ, जिसमें 23,000 टन ग्वार गम और 8,000 टन स्प्लिट शामिल है।

ताजा ग्वार मंडी भाव
राजस्थान: ₹4,700 - ₹5,060 प्रति क्विंटल
हरियाणा: ₹4,700 - ₹5,100 प्रति क्विंटल
गुजरात: ₹4,700 - ₹5,020 प्रति क्विंटल
पंजाब:  कोई आवक नहीं

प्रमुख मंडियों के ग्वार भाव
पीलीबंगा मंडी: ₹4,952
सिवानी मंडी: ₹5,220
एलनाबाद मंडी: ₹4,350 - ₹4,992
गोलूवाला मंडी: ₹4,600 - ₹5,051
संगरिया मंडी: ₹4,915
भट्टू मंडी: ₹4,911
आदमपुर मंडी: ₹4,950
नोहर मंडी: ₹5,000 - ₹5,100

ग्वार गम और हाजिर बाजार का रुझान
हाजिर बाजार में ग्वार गम की मांग अच्छी बनी हुई है, लेकिन पिछले दो दिनों से बाजार में हलचल अधिक है। ग्वार गम की तेजी किसी असाधारण कारण से नहीं बल्कि धीरे-धीरे आने वाली स्थिर वृद्धि का संकेत है। ग्वार की मौजूदा डिमांड और एक्सपोर्ट को देखते हुए बाजार में तेजी की संभावनाएं बनी हुई हैं। इस साल की फसल डिमांड से कम है, जिससे भविष्य बढ़िया लग रहा है। ग्वार की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | अगर डिमांड बनी रहती है, तो आने वाले महीनों में ग्वार के भाव में मजबूती देखी जा सकती है। आदर्श परिस्थियों में 6000 तक के भाव की उम्मीद की जा सकती है। व्यापार अपने विवेक से करें।

नोटः दी गई जानकारी इंटरनेट के भरोसेमंद सोर्स और व्यापारियों द्वारा दी गई निजी राय पर आधारित है। किसी भी जानकारी को संज्ञान में लेने या व्यापार के लिए अमल में लाने से पहले एक बार अपने निजी स्रोत से कंफर्म जरूर कर लें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।