प्याज के बाजार के लिए अच्छी खबर | बांग्लादेश में प्याज के रेट हुए तेज | जाने पूरी खबर

 

किसान साथियो और व्यापारी भाइयों प्याज को लेकर राजनितिक माहौल अब गरमाने लगा है। विपक्षी सांसद कल प्याज की माला पहनकर संसद पहुंच गए। उनके विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण किसानों के लिए उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग है। सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार के निकट प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि किसानों को MSP न मिलने के कारण प्याज का उत्पादन धीरे-धीरे कम हो रहा है। जिसके परिणामस्वरूप प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता को महंगी प्याज खरीदनी पड़ रही है। सांसदों ने यह भी सुझाव दिया कि यदि सरकार MSP सुनिश्चित कर दे, तो प्याज का आयात करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और प्याज आम जनता को सस्ते दामों पर उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही, उन्होंने निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क हटाने की भी मांग की।

बांग्लादेश को प्याज के निर्यात की क्या है स्थिति 
दोस्तों, बांग्लादेश के साथ प्याज का एक्सपोर्ट फिर से गति पकड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्याज का एक्सपोर्ट लगातार चल रहा है। हालांकि, एक दिन के लिए यहां पर बैन लगाया गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है, और बांग्लादेश के साथ प्याज का एक्सपोर्ट फिर से जारी है।  इंदौर मंडी से प्याज का निर्यात बांग्लादेश की ओर कितनी मात्रा में और किस भाव पर हुआ, इसकी भी जानकारी महत्वपूर्ण है। सबसे पहले, गोजदंगा बॉर्डर से लगभग 21 ट्रकों का एक्सपोर्ट हुआ है। इसके अलावा, मेहंदीपुर बॉर्डर से 29 ट्रक और हिल्ली बॉर्डर से 15 ट्रक प्याज का निर्यात किया गया। कुल मिलाकर, बांग्लादेश को 65 ट्रकों का प्याज निर्यात किया गया है।

अब बात करते हैं एक्सपोर्ट के भाव की। कल की रिपोर्ट के अनुसार, सुपर गोल्टा प्याज का भाव 93 से 94 टका के बीच रहा। सुपर मीडियम प्याज का भाव 92 से 93 टका था, जबकि एवरेज मीडियम प्याज का भाव 90 से 91 टका के बीच था। गोल्टा प्याज का भाव 92 से 93 टका था, और गोल्टी प्याज का भाव 88 से 90 टका के बीच निर्यात हुआ।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि एक टका की कीमत लगभग 70 से 75 पैसे के बीच होती है। इसका मतलब है कि भारतीय मुद्रा में यह भाव कितना बनता है, इसे व्यापारी को ध्यान में रखना होगा। हालांकि, बांग्लादेश की स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं है, फिर भी एक्सपोर्ट का काम चल रहा है। लेकिन, नए व्यापारी इस समय थोड़े चिंतित हैं, क्योंकि उन्हें पेमेंट में देरी या पैसे फंसने का डर सता रहा है। इस कारण से, कुछ नए व्यापारी एक्सपोर्ट में हिचकिचा रहे हैं।

आज इंदौर मंडी से प्याज की तेजी मंदी रिपोर्ट  

इंदौर मंडी में प्याज की आवक:

इंदौर चौतरा मंडी में लगभग 40,000 कट्टों की आवक देखी जा रही है। मौजूदा स्थिति के मुताबिक, प्याज की आवक में कोई खास बदलाव नहीं है।

इंदौर मंडी के प्याज भाव और स्थिति:
प्याज की एक लॉट की बिक्री कल 27 कट्टे का एक लॉट ₹ 35 रूपये प्रति किलो के हिसाब से हुई। अब आज कि बात करे तो आज प्याज की लेवाली आज बहुत अच्छी रही है, विशेषकर गोल्टा और गोल्टी में। बाकी मोटे प्याज की बिक्री भी ठीक-ठाक रही है, लेकिन उनमें तेज़ी देखने को नहीं मिली।

भाव और लेवाली:

  • गोल्टा प्याज: 31 से 32 रुपये प्रति किलो
  • मोटा प्याज: 29 से 30 रुपये प्रति किलो
  • गोल्टी प्याज: 31 रुपये प्रति किलो
  • मीडियम प्याज: ₹32 प्रति किलो

एक्सपोर्ट की स्थिति:

निर्यात: बांग्लादेश के साथ प्याज का निर्यात 65 से 70 गाड़ियों के लगभग हुआ है। विवाद के बावजूद, प्याज का निर्यात जारी है।

क्वालिटी और साइज: प्याज की क्वालिटी अच्छी रही है, जिसमें फुल साइज और मीडियम साइज का माल शामिल है। आज 21 क्विंटल प्याज बिके हैं, जिनकी गुणवत्ता और साइज बढ़िया है।

कुल मिलाकर, प्याज का बाजार आज बहुत अच्छा रहा है। गोल्टा और गोल्टी की कीमतों में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जबकि मोटे प्याज की बिक्री स्थिर रही है। मंडी की स्थिति सामान्य है और एक्सपोर्ट के लिहाज से भी स्थिति संतोषजनक है।

आजादपुर मंडी से प्याज की तेजी मंदी रिपोर्ट 

नमस्कार  किसान साथियों, मंडी भाव टुडे में आपका स्वागत है। आज तारीख 9 अगस्त 2024 है और दिन शुक्रवार है। चलिए, आपको बताते हैं कि आज आजादपुर मंडी में प्याज का क्या हाल है और बाजार कैसे दिख रहा है। शुक्रवार के दिन आजादपुर मंडी में प्याज की स्थिति कैसे है | दोस्तों पिछले कुछ दिनों की तुलना में प्याज की बिक्री में सुधार हुआ है। शुक्रवार को आमतौर पर बिक्री अच्छी रहती है, खासकर जब शनिवार को ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद होती है। इस बार भी बिक्री का आंकड़ा 45 से 55 गाड़ियां प्रतिदिन पहुंच रहा है। ,

आजादपुर मंडी आज की आवक 

प्याज की फ्रेश अराइवल में थोड़ी कमी आई है। आज आजादपुर मंडी में कुल 83 गाड़ियां प्याज पहुंची हैं, जिनमें से 33 गाड़ियां आज की हैं और २३ गाड़ियां पिछले दिन की हैं। इनमें से 20 गाड़ियां फड़ो पर उतरी हुई हैं।

  • राजस्थान से 14 गाड़ियां,
  • नासिक से 11 गाड़ियां,
  • एमपी से 17 गाड़ियां
  • पुणे से 19 गाड़ियां आई हैं।

आजादपुर मंडी से आज के प्याज के भाव 

दोस्तों पिछले दिनों की तुलना में आज प्याज के भाव में 1.5 से 2 रूपये की तेजी देखी जा रही है। कल के मुकाबले, प्याज का भाव 1300 -1400 रुपये प्रति मन से बढ़कर 1450-1500 रुपये प्रति मन हो गया है, जो कि किसान और व्यापारी दोनों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

 नोट : आजादपुर मंडी में अधिकांश भाव मन (40 किलोग्राम वजन = 1 मन) में बोले जाते हैं

राजस्थान अजमेर के प्याज के भाव  :

सुपर क्वालिटी: ₹1350-1400 रुपये प्रति मन
एवरेज क्वालिटी: ₹1200-1250 रुपये प्रति मन

कुचामन (पीली पत्ती):

अच्छी क्वालिटी: ₹1350-1400 रुपये प्रति मन
नीचे क्वालिटी: ₹1200-1250 रुपये प्रति मन

मथानिया:

बढ़िया क्वालिटी (दाग रहित): ₹1250-1300 रुपये प्रति मन
एवरेज क्वालिटी (दागी): ₹1150 रुपये प्रति मन

एमपी:

अच्छी क्वालिटी: ₹1350-1400 रुपये प्रति मन
एवरेज क्वालिटी: ₹1100-1200 रुपये प्रति मन
बढ़िया क्वालिटी: ₹1250-1300 रुपये प्रति मन

नासिक:

मोटे पत्ती माल: ₹1300-1400 रुपये प्रति मन
एवरेज माल: ₹1250-1300 रुपये प्रति मन

पुणे:

अच्छी क्वालिटी: ₹1400-1500 रुपये प्रति मन
नीचे क्वालिटी: ₹1350-1400 रुपये प्रति मन

गुलटे:

अच्छी क्वालिटी: ₹1250-1300 रुपये प्रति मन
अन्य क्वालिटी: ₹1200-1250 रुपये प्रति मन

माल की क्वालिटी की बात करें तो हल्के और खराब क्वालिटी के प्याज ज्यादातर एमपी से आ रहे हैं, जिनमें पानी लगने की वजह से दागी की शिकायत हो रही है। इसके बावजूद, अच्छे क्वालिटी के माल की मांग बनी हुई है और भाव में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

बांग्लादेश में प्याज का निर्यात रुका हुआ था, लेकिन अब वहां की स्थिति में सुधार हो सकता है। नए नेतृत्व के साथ व्यापार की परिस्थितियों में बदलाव की संभावना है।

अब बांग्लादेश की बात करें, तो वहां पर भी प्याज के भाव में बढ़ोतरी हुई है। वहां की सरकार की स्थिति और निर्यात की संभावनाएं भी बाजार पर असर डाल रही हैं।

दक्षिण भारत में भी प्याज की नई फसल का दबाव अगस्त के अंत तक बढ़ेगा। अभी वहां पर बारिश की स्थिति बनी हुई है और नए माल की आमदनी सितंबर में बढ़ेगी

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।