क्या आपके पास सोयाबीन का स्टॉक है? अगर हाँ तो यह रिपोर्ट जरूर देख लें | सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो सोयाबीन के बाजार की हालत किसी से छुपी नहीं है। मंडियों से लेकर प्लांटों तक सोयाबीन उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन का डिलीवरी मूल्य लगातार गिर रहा है। गिरावट इतनी तीव्र है कि सोयाबीन का भाव अब न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी काफी कम हो गया है। हाजिर मंडियों में सोयाबीन के लूज दाम तो और भी कम हैं। इस गिरावट के क्या बड़े कारण है और क्या भाव और भी नीचे जायेंगे या फिर बॉटम आ चुका है इसका विश्लेषण करना जरूरी है। हमारे बहुत सारे किसान भाई हैं जो इस समय सोयाबीन को होल्ड करके बैठे हुए हैं उनके लिए यह जानना जरूरी है कि आने वाले समय में सोयाबीन का भाव कैसे रह सकता है। आज की रिपोर्ट में हम सोयाबीन के बाजार का सटीक विश्लेषण करेंगे
साथियो सोयाबीन में गिरावट का सबसे बड़ा कारण विदेशी बाजार में भाव के घटने के साथ साथ इस साल खरीफ सीजन में सोयाबीन की बुवाई में बढ़ोतरी होना भी है। अक्टूबर महीने से नए सोयाबीन की आवक शुरू हो जाएगी। किसानों के पास पहले से ही पिछले सीजन का काफी सोयाबीन का स्टॉक पड़ा हुआ है। दूसरी ओर, विदेशों से सस्ते सोया तेल का बड़े पैमाने पर आयात हो रहा है। इस कारण स्वदेशी तेल मिलें ऊंचे दाम पर सोयाबीन खरीदने को तैयार नहीं हैं। हालाँकि, सोया खली की घरेलू और निर्यात मांग सामान्य बनी हुई है। इन सभी कारणों से सोयाबीन उत्पादक किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अपनी फसल के उचित दाम न मिल पाने की चिंता सता रही है।
ताजा मार्केट अपडेट
साथियो बात करें मंडियों और प्लांटो में सोयाबीन के भाव की तो आपको बता दें की इस सप्ताह के दौरान मध्य प्रदेश में सोयाबीन प्लांटो पर 4325 से 4425 रूपये और मंडियों में 4150 से 4325 प्रति क्विंटल पर चल रहा है और राजस्थान के सोयाबीन के प्लांटो पर 4275 से 4300 रूपये और मंडियों में 4100 से 4250 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है बाकि बात करे महाराष्ट्र के सोयाबीन के प्लांटो की तो प्लांटो में सोयाबीन का भाव 4375 से 4450 रूपये और मंडियों में 4150 से 4300 रूपये प्रति क्विंटल का चल रहा है जो की न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चल रहा है सरकार ने अगले सीजन के लिए समर्थन मूल्य 6.3% बढ़ाकर 4892 प्रति क्विंटल कर दिया है अब हम बात करें आवक की तो आपको बता दें की कल पुरे भारत में सोयाबीन की आवक 1 लाख 35 हजार की हुई है जिसमे से महाराष्ट्र में 60 हजार बोरी और राजस्थान में 10 बोरी और मध्य प्रदेश 60 हजार बोरी और अन्य राज्यों में 500 बोरी की आवक हुई है जो की ठीक ठाक आवक कह सकते है
हाजिर मंडियों के भाव
बात करे हाजिर मंडियों के भाव की तो महाराष्ट्र जालना मंडी में सोयाबीन का रेट 4200/4225 रूपये रहा, बार्शी मंडी में सोयाबीन का रेट 4200/4275 रूपये रहा, दर्यापुर मंडी में सोयाबीन का रेट 4000/4200 रूपये रहा, खामगाँव मंडी में सोयाबीन का रेट 3500/4200 रूपये रहा, विदिशा मंडी में सोयाबीन का रेट 3600/4225 रूपये रहा, गदरवाड़ा मंडी में सोयाबीन का रेट 4000/4200 रूपये रहा, खुरई मंडी में सोयाबीन का रेट 3800/4100 रूपये रहा, खातेगांव मंडी में सोयाबीन का रेट 4200/4400 रूपये रहा, बीना मंडी में सोयाबीन का रेट 4000/4150 रूपये रहा, अशोकनगर मंडी में सोयाबीन का रेट 4150/4300 रूपये रहा, मन्दसौर मंडी में सोयाबीन का रेट 4000/4350 रूपये रहा, गंजबसौदा मंडी में सोयाबीन का रेट 4000/4200 रूपये रहा, इंदौर मंडी में सोयाबीन का रेट 4400/4500 रूपये रहा, उज्जैन मंडी में सोयाबीन का रेट 4150/4270 रूपये रहा, हरदा मंडी में सोयाबीन का रेट 4100/4250 रूपये रहा, लातूर मंडी में सोयाबीन का रेट 4300/4400 रूपये रहा, अकोला मंडी में सोयाबीन का रेट 4000/4260 रूपये रहा, नागपुर मंडी में सोयाबीन का रेट 3500/4075 रूपये रहा, अमरावती मंडी में सोयाबीन का रेट 4000/4150 रूपये रहा, हिंगणघाट मंडी में सोयाबीन का रेट 3600/4330 रूपये रहा, उदगीर मंडी में सोयाबीन का रेट 4280/4300 रूपये रहा, नांदेड़ मंडी में सोयाबीन का रेट 4000/4275 रूपये प्रति क्विंटल का रहा |
सोयाबीन में आगे क्या रह सकता है माहौल
किसान साथियो इस सोया तेल के भाव पिछले चार साल के न्यूनतम स्तरों के आसपास चल रहे हैं। यही कारण है कि जो सोयाबीन 2022 में 7500 के आसपास बिक रही थी अब 4500 में भी ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के कारण सरसों खल का निर्यात भी बाधित हुआ है जिससे सरसों पर तो दबाव ayega ही सोयाबीन भी इससे अछूती नहीं रह सकती। सोयाबीन की हालत तो पहले से ही खराब है। सोयाबीन की बुवाई बम्पर बतायी जा रही है। अक्तुबर महीने में नयी फ़सल आनी शुरू हो जाएगी जिसके बाद बड़ी तेजी की संभावना ना के बराबर रह जाएगी। हो सकता है कि नयी फ़सल आने के पहले सोयाबीन में थोड़ा बहुत सुधार बन जाए लेकिन बड़ी तेजी अब दूर की बात है। किसान साथी चाहें तो 100-200 का उछाल आते ही माल को निकालने के बारे में सोच सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।