सरसों की तेजी पर लगा ब्रेक | जाने क्या है इसकी वज़ह

 

Today Mustard Report: किसान साथियो हमें पूरी उम्मीद है कि आप हमारी सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ रहे होंगे। सरसों में आयी तेजी के बाद हम अपनी लगभग हर रिपोर्ट में जिक्र कर रहे हैं कि मौसम साफ़ होने के बाद सरसों की आवक बढ़ सकती है और भाव पर प्रेशर दिख सकता है। हमने हर छोटे मोटे उछाल पर थोड़ा थोड़ा माल निकलने की सलाह भी दी है। चूंकि मंगलवार को सरसों की आवक लगभग 2 लाख बोरी तक बढ़ गयी इसलिए सरसों के भाव शाम के सत्र में 25 से 50 रुपये तक टूटते नजर आए। आज की रिपोर्ट में हम सरसों की तेजी मंदी के साथ साथ देश विदेश की खबरों और भाव को लेकर बन रही सम्भावनाओं का विश्लेषण करेंगे WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

मार्केट में क्या हुआ
मंगलवार का दिन सरसों के भाव के हिसाब से सुस्त रहा। सरसों के भाव में पिछले तीन चार दिनों से चल रही तेजी पर ब्रेक लगता दिखाई दिया। बढ़े हुए भाव पर तेल मिलों की खरीद कम होने से घरेलू बाजार में मंगलवार को सरसों के भाव में स्थिरता से लेकर गिरावट का रूझान देखने को मिला। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5,925 रुपये प्रति क्विंटल से गिरकर 5850 रुपये पर आ गए । भरतपुर में भी 5500 का स्तर छुने के बाद भाव फिसलकर 5471 पर बंद हुए। इसके अलावा दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों 50 रुपये गिरने के बाद 5600 पर आ गई। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 6.50 लाख बोरियों पर स्थिर बनी रही। लगातार चौथे दिन भी सरसों मजबूत | जाने क्या भाव बिक रहीं है सरसों

प्लांटों पर क्या रहे भाव
ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के खरीद भाव में कटौती कर दी। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 50 रुपये मन्दे होकर 6350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। आगरा BP और शारदा प्लान्ट पर भी सरसों के भाव 50 रुपये टूटकर 6150 के रह गए। गोयल कोटा प्लान्ट पर 5750 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद हुई  यहां भी सरसों के भाव 50 रुपये मंदे हुए। व्यापरियों का कहना है कि बढ़ती आवक को देखकर ही प्लांटों से सरसों के भाव मे यह कटौती की है। सलोनी 6375, जयपुर 5875 जाने और कितनी तेज होगी सरसों

हाजिर मंडियों में क्या रहे भाव  
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 5140 श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5385 रावला अनाज मंडी में सरसों का रेट 5435 देवली मंडी में 42 कंडीशन सरसों का भाव 5560 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 5236 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5251 बारा मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 5500 अलवर मंडी में सरसों का भाव 5600 सुमेरपुर मंडी में सरसों का भाव 5300 मेड़ता सिटी मंडी में सरसों का भाव 5400 नागौर मंडी में सरसों का रेट 5000 और निवाई मंडी में सरसों का भाव 5500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । हरियाणा की मंडियों की बात करें तो सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5500 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का टॉप भाव 5223 फतेहाबाद मंडी में सरसों का भाव 5120 आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5250 हिसार मंडी में सरसों का भाव 5300 बरवाला मंडी में सरसों का भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा मध्य प्रदेश के मुख्य मंडियों में अशोकनगर मंडी में सरसों का भाव 5200 शिवपुर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5350 गंज बासौदा मंडी में सरसों का भाव 5400 मुरैना मंडी में सरसों का भाव 5200 तक रहा। क्या इस सीज़न में MSP से उपर बिकेगा आपका गेहूं | जानें रिपोर्ट में

विदेशी बाजारों में उछाल
 पिछले कुछ दिनों से विदेशी बाजारों में बन रहीं तेजी सरसों के भाव को सहारा दे रही थी। मंगलवार को भी आयातित खाद्य तेलों के दाम तेज हुए हैं। जिससे सरसों तेल की कीमतें बढ़ी है। उत्पादन में कटौती करने की घोषणा से कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी से मलेशियन क्रूड पाम आयल वायदा मंगलवार को लगभग तीन हफ्तों में अपने उच्चतम बंद स्तर पर पहुंच गया। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर जून महीने के पाम ऑयल वायदा अनुबंध  85 रिंगिट यानी की 2.19 प्रतिशत तेज होकर भाव 3,969 रिंगिट प्रति टन हो गया। पाम तेल का रेट चढ़कर 15 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध भी 1.5 प्रतिशत तक तेज हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1.2 प्रतिशत तक मजबूत रहा । शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल की कीमतें 0.8 प्रतिशत तक तेज हुई। देखे आज के नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 04 April 2023

सरसों तेल और खल तेज
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर के रेट मंगलवार को 4-4 रुपये तेज होकर क्रमशः 1135 रुपये और 1125 रुपये प्रति 10 किलो हो गए । सरसों खल की कीमतें भी 20 रुपये तेज होकर  2625 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गयी ।

आवक में बढ़ोतरी
मौसम साफ़ होते ही सरसों की आवक में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक मंगलवार को बढ़कर 6.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में भी 4.50 इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 3.50 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 40 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 70 हजार, हरियाणा और पंजाब में सरसों की आवक 50000 बोरी गुजरात में सरसों की आवक 25000 गोरी और अन्य राज्यों से 115000 बोरी सरसों की आवक देखने को मिली।मोबाइल पर भाव देखने के लिए मंडी मार्केट ऍप डाउनलोड करें

क्या और गिरेगी सरसों
किसान साथियों हमने पहले भी बताया है कि किसी भी फसल के भाव में लगातार तेजी बनी नहीं रह सकती। कुछ दिन लगातार तेज होने के बाद मुनाफावसूली आना स्वाभाविक बात है। क्योंकि विदेशी बाजारों में लगातार तेजी बनी हुई है इसे देखते हुए यह तो कहा जा सकता है कि सरसों में आने वाले समय में बहुत बड़ी मंदी की संभावना कम है। लेकिन अगले एक-दो दिनों में अगर सरसों की आवक और ज्यादा बढ़ कर 800000 के पार जाती है तो सरसों में थोड़ी बहुत गिरावट और बन सकती है। इसके विपरीत अगर विदेशी बाजार में तेजी बनी रहती है तो सरसों के जयपुर में सरसों के भाव 6000 के पार जा सकते हैं। साथियो सरसों का बाजार अनिश्चितताओं से भरा हुआ है इसीलिए हमने पहले भी हर छोटे-मोटे उछाल पर सरसों को निकालने की सलाह दी थी और आज भी हम उसी सलाह पर कायम हैं। व्यापार अपने विवेक से ही करें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट को मूल रूप से पाठकों ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।