त्योहारी सीजन से पहले ही बढ़ी चना की कीमते | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

 

किसान भाइयों देसी चने की आवक घटने से चने में लगातार तेजी का माहौल बनता जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार दाल मिलों की खरीद बनी रहने से आज सुबह के सत्र में चने की कीमतें तेज खुली थी,लेकिन मुनाफा वसूली शाम को ₹50 का मंदा आया। अगर पिछले दो तीन दिन की बात की जाए तो इसके दामों में ₹200 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है, इसलिए स्टॉकिस्टों की मुनाफा वसूली से हल्की गिरावट और भी देखने को मिल सकती है लेकिन बड़ी गिरावट की उम्मीद कम ही है।पिछले कुछ समय से थोड़ा-थोड़ा करके देशी चने ने काफी अच्छी रफ्तार पकड़ ली है और ऐसा लग रहा है कि अभी देशी चने के भाव रुकने के मूड में नहीं है।चने के बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी और काबुली चने का बाजार थोड़ा नरम ही रहा। काबुली चने का उत्पादन महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और मध्य प्रदेश में जबरदस्त हुआ है, जिससे बाजार में गिरावट आ रही है। लेकिन देसी चने के उत्पादन में भारी कमी होने से उत्पादक मंडियों में आवक टूट गई है और विदेशों से आयात नहीं हो रहा है। जिसके कारण थोड़े समय में ही देसी चने के भाव तेजी से ऊपर आए हैं।सरकार द्वारा चने पर स्टॉक सीमा लगाने से बाजार में एक बार दहशत का माहौल जरूर बना था, लेकिन इसका  कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला क्योंकि बाजार में इतना चना स्टॉक में है ही नहीं। चने की ताजा अपडेट जानने के लिए आईए पढ़ते हैं यह रिपोर्ट। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

देश की प्रमुख मंडियों में आज के चने के भाव
- दिल्ली: काबुली चना - 110 रु/किलो, देसी चना - 8000 रु/क्विंटल
- मुंबई: काबुली चना - 112 रु/किलो, देसी चना - 8200 रु/क्विंटल
- कोलकाता: काबुली चना - 108 रु/किलो, देसी चना - 7800 रु/क्विंटल
- चेन्नई: काबुली चना - 110 रु/किलो, देसी चना - 8000 रु/क्विंटल

दाल मिलों की खरीद जारी
साथियों भारतीय बाजार में चने की आवक घटने और दाल मिलों की खरीद बनी रहने से चना की कीमतों मैं लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन मुनाफावसूली से हल्की गिरावट आने की भी संभावना है है। लेकिन बड़ी गिरावट के आसार कम है। स्टॉकिस्ट दाम घटाकर बिकवाली 7,400 नहीं करना चाहते, जबकि मिलों के पास स्टॉक सीमित मात्रा में है। उत्पादक राज्यों में से बाजार में माल आ भी रहा है लेकिन  अच्छी क्वालिटी के मालों की किल्लत है। जबकि त्योहारी सीजन को देखते हुए चना दाल और बेसन की डिमांड बढ़ती हुई नजर आ रही है।

बाजार की स्थिति
साथियों चने का उत्पादन कम मात्रा में होने के कारण प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में चना की दैनिक आवक सीमित मात्रा में ही हो रही है अगर बात अंतरराष्ट्रीय बाजार से आयात की बात जाए तो ऑस्ट्रेलिया से चना के आयात पड़ते महंगे हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चने के दामों में थोड़ी बहुत तेजी और बन सकती है।नेफेड भी सीमित मात्रा में ही चना बेच रही है। दिल्ली से राजस्थान लाइन के चना के भाव 7,950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। जबकि इस दौरान मध्य प्रदेश लाइन के भाव 7900 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। शेखावाटी लाइन की बात की जाए तो ₹8000 प्रति क्विंटल के भाव रहे। बाजार की रिपोर्ट के अनुसार चने के दामों में बीच-बीच में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

आगे क्या है उम्मीद
साथियों देश और विदेश में चने के घटते हुए उत्पादन और घरेलू बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चने की बढ़ती हुई डिमांड को देखकर तो यही अनुमान लगाया जा सकता है की चने के दामों में गिरावट की अभी कोई आशंका नहीं है, इसका सबसे बड़ा कारण भारत और विदेशों में चने का कम उत्पादन बताया जा रहा है। मुनाफाखोरी के कारण बीच-बीच में चने के दामों में थोड़ी गिरावट जरूर बन सकती है लेकिन वह लंबे समय तक नहीं रह सकती। अगर सरकार कोई योजना बंद तरीके से फैसला लेती है तो शायद चने के भाव में थोड़ी बहुत नरमी देखने को मिल सकती है बाकी मौजूदा हालातो को देखते हुए तो यही लग रहा है कि चने के भाव में अभी मंदे की गुंजाइश नहीं है, फिर भी किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि अगर आपके पास चने का स्टॉक है तो बाजार के माहौल को देखकर थोड़ा-थोड़ा निकाल दें।

Note: ऊपर रिपोर्ट में दी गई सभी जानकारी सार्वजनिक स्रोतों, इंटरनेट और निजी विचारों पर आधारित है किसान भाई कोई भी लेनदेन करने से पहले जानकारों की सलाह अवश्य और व्यापार अपने विवेक और सूझबूझ से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।