चना बाजार की तेजी मंदी रिपोर्ट -07 जुलाई 2025
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों इस सप्ताह चना बाजार की चाल पूरी तरह से मांग की सुस्ती और बिकवाली के दबाव के बीच झूलती रही। प्रमुख मंडियों में चने की आवक लगातार घट रही है, जिससे बाजार में आपूर्ति का दबाव कुछ हद तक कम हुआ है, लेकिन खपत में कोई खास सुधार नहीं आने के कारण भाव स्थिरता नहीं पकड़ सके। कीमतें अब लगभग अपने न्यूनतम स्तर के पास आ चुकी हैं, जिससे किसानों और स्टॉकिस्टों में बेचने को लेकर हिचकिचाहट देखी गई। खरीफ की तैयारी में जुटे किसान गिरते हुए भाव के कारण चना रोकने की रणनीति अपनाए हुए हैं। दिल्ली मंडी में दाल मिलर्स की खरीद कमजोर बनी रही और चने के भाव में ₹25/50 प्रति क्विंटल की मामूली घट-बढ़ दर्ज हुई, जिससे सप्ताहांत में मध्य प्रदेश लाइन ₹5775 और राजस्थान लाइन ₹5800/5825 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। आयातित चना भी इस बार कमजोर बिकवाली और हल्की मांग के सहारे ₹25/50 प्रति क्विंटल सुधरा, जिससे मुंबई में तंज़ानिया ₹5775/5800, ऑस्ट्रेलिया ₹5850/5875 और मुंद्रा ₹5650 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
राजस्थान में दाल मिलर्स और स्टॉकिस्टों की हल्की खरीद के कारण जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, किशनगढ़ और कोटा में भाव ₹4800 से ₹5825 के बीच पहुंचे और ₹50/75 रुपए की बढ़त देखने को मिली। वहीं महाराष्ट्र की मंडियों जैसे सोलापुर, लातूर, अकोला, नागपुर और अहमदनगर में ₹50/100 की तेजी के साथ चना के दाम ₹5600 से ₹6200 प्रति क्विंटल के बीच बंद हुए। मध्य प्रदेश की बात करें तो वहां सरकारी खरीद न होने के बावजूद मंडियों में लिवाली बढ़ी रही जिससे अशोकनगर, गंजबासोदा, सागर, कटनी और इंदौर में भाव ₹5200 से ₹6100 तक चढ़े। रायपुर में इस सप्ताह लिवाली कमजोर रही, जिससे चने के दाम ₹25 नरम होकर ₹5850/6025 रुपए प्रति क्विंटल रहे जबकि कानपुर में खरीद में बढ़ोतरी होने से ₹75 की तेजी आई और भाव ₹5925 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
दूसरी ओर चना दाल का बाजार भी इस सप्ताह काफी शांत नजर आया। उपभोक्ता स्तर पर मांग न बढ़ पाने से दाल मिलर्स की खरीद कम रही और भावों में ₹50/100 की घट-बढ़ देखी गई। सप्ताहांत में बेसन उद्योग में भी कोई खास तेजी नहीं रही जिससे चने के भाव को अपेक्षित सपोर्ट नहीं मिल सका। इस पूरी सप्ताह भर की स्थिति को देखें तो बाजार में भाव अब लगभग निचले स्तर पर स्थिर हो रहे हैं, लेकिन त्योहारी सीजन के नज़दीक आने के साथ विशेषज्ञ यह उम्मीद कर रहे हैं कि जैसे-जैसे फेस्टिव डिमांड में हलचल आएगी, बाजार में नई जान आ सकती है। फिलहाल स्थिति बहुत अधिक गिरावट या तेजी की तरफ झुकी हुई नहीं, लेकिन हल्की-फुल्की मजबूती आने के संकेत ज़रूर बनते दिख रहे हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।