क्या मक्का मे ओर बन सकती है तेजी | अभी बेचे या रोके देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट मे

 

किसान साथियों खरीफ सीजन का मक्का मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में आने लगा है। नये माल के भाव 2125 / 2150 रुपए प्रति क्विंटल अलग-अलग मंडियों में चल रहे हैं, ये भाव मक्का के निचले वाले हैं तथा आगे चलकर 400 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी बन सकती है। जानकारों का कहना है कि बिहार में मक्का का स्टॉक अभी प्रचुर मात्रा में पड़ा हुआ है, उसके ऊपर मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र में भी मक्का आ चुका है, लेकिन खरीफ फसल की बिजाई इस बार कम होने से फसल उत्पादन में गिरावट की संभावना बन सकती है। दूसरी ओर गेहूं, चावल, किनकी, सरसों खल, एवं बिनौला खल के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जिस कारण मक्का - बाजरे की खपत कम से कम 40 प्रतिशत अतिरिक्त होने की संभावना है। ये परिस्थितिया दूरगामी परिणाम में मक्का के व्यापार में लाभ का संकेत दे रही हैं। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

साथियों इस समय नया मक्का हरियाणा पंजाब पहुंच में मध्य प्रदेश की 2350 / 2360 रुपए तथा बिहार की 2450/2500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। महाराष्ट्र की मंडियों में मक्का के भाव 2140/2150 रुपए चल रहे हैं, जो यूपी में 2250 रुपए एवं उत्तराखंड में 2280/2290 रुपए के पड़ते में आ रहा है। हरियाणा पंजाब में राजस्थान का मक्का 2480/ 2500 रुपए के आसपास बिकने की खबर मिल रही है। इधर नेपाल एवं बांग्लादेश के लिए भी भारतीय मक्का की लोडिंग लगातार चल रही है। वास्तविकता यह है कि नेपाल में गेहूं एवं मक्का बहुत कम बचा हुआ है, तथा वहां ऊंचे भाव चल रहे हैं जिससे माल की शॉर्टेज बन गई है। उधर बांग्लादेश में चावल केबिहार की क्वालिटी बहुत बढ़िया है, इसलिए उसका व्यापार ऊंचे भाव में हो रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र के अलावा अगले मई तक कोई फसल आने वाली नहीं है, इसलिए मक्का जनवरी-फरवरी के मध्य 2700/ 2800 रु प्रति क्विंटल हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक जाने की संभावना है। गौरतलब है कि चोकर के भाव 1130/1150 रुपए प्रति 50 किलो, किनकी के भाव 2500/2700 रुपए एवं गेहूं के भाव 2750 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं, जिससे मक्की, गेहूं में भी खापेगी तथा पशु आहार में भी इसकी खपत बढ़ जाएगी । जानकारों का कहना है कि भाव बढ़ सकता है लेकिन आने वाले समय का किसी को भी नहीं पता कि कब क्या हो जाए अभी आप को अच्छा भाव मिल रहा हो ओर आप लालच मे आकर फसल को रोक लेते है ओर आगे जाकर किसी कारण से भाव मे गिरावट आ जाए तो आप को लाभ कि वजाये हानी हो सकती है बाकी व्यापार अपने विवेक से करे यह भी पढ़े :- क्या धान के भाव घटाने की हो रही है साजिश, जानें पूरी खबर

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।