अरहर /तुवर दाल की तेजी मंदी रिपोर्ट -26 AUG 2025
साथियों अरहर बाजार में इस समय मंदी का रुख दिखाई दे रहा है, क्योंकि अफ्रीकी देशों से आयातित अरहर के सस्ते पड़ने के कारण घरेलू मंडियों में दबाव साफ दिख रहा है। दिल्ली में लेमन अरहर के भाव शाम को ₹6,650 प्रति क्विंटल पर बंद हुए, वहीं चेन्नई और मुंबई में लेमन अरहर 50 रुपये गिरकर ₹6,225 प्रति क्विंटल पर आ गए। देसी अरहर के दाम जलगांव में कुछ कमजोर हुए, लेकिन ज्यादातर उत्पादक मंडियों में भाव लगभग स्थिर ही रहे। उधर मुंबई में अफ्रीकी देशों ,सूडान से आयातित अरहर ₹5,700-5,750 प्रति क्विंटल, गजरी अरहर ₹5,450 प्रति क्विंटल, मतवारा अरहर ₹5,550 प्रति क्विंटल और सफेद अरहर ₹5,700 प्रति क्विंटल पर टिके रहे।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सितंबर और अक्टूबर शिपमेंट के लिए अफ्रीका की अरहर की कीमतें 510 से 555 डॉलर प्रति टन के दायरे में बताई जा रही हैं, जिसमें गजरी $540, सफेद $555, डोग्रेमा $510, मतवारा $535 और लाखोटा $510 प्रति टन सीएंडएफ रहे। खपत का सीजन शुरू होने की वजह से आने वाले हफ्तों में मांग बढ़ने की उम्मीद है। महाराष्ट्र के कई जिलों में हाल ही में हुई बारिश से फसल को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है, जो आगे चलकर कीमतों में हल्की तेजी बन सकती है। अभी की स्थिति यह है कि नीचे दाम पर स्टॉकिस्ट ज्यादा जोखिम नहीं ले रहे, क्योंकि लेमन अरहर का आयात महंगा पड़ रहा है। बाजार में फिलहाल किसी बड़ी तेजी या मंदी की उम्मीद नहीं है, लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार का रूख हल्की तेजी के संकेत दे रहा है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।