बासमती 30 के भाव ने बनाया नया रिकार्ड | 1401 और PB1 को हो सकता है फायदा

 

किसान साथियों सरकार के बासमती को लेकर न्यूनतम निर्यात मूल्य को घटा दिए जाने के फैसले का धान के बाजार में कोई बहुत बड़ा फर्क पड़ता नजर नहीं आया। इक्का दुक्का मंडियों में 20-30-50 रुपये की तेजी जरूर बनी लेकिन जैसी कि उम्मीद थी कि भाव में 200 रुपये तक का उछाल देखने को मिलेगा ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। भाव में उछाल ना आने की क्या वज़ह रही इसका उत्तर अभी तक खोजा नहीं जा सका है। हमारी टीम इस पर काम कर रही है और जल्दी ही जवाब तलाश लिया जाएगा। भले ही 1121 और 1718 जैसी वैरायटी के भाव में उछाल नहीं देखने को मिला हो लेकिन 24 अक्टूबर को भाव के मामले में एक खास किस्म ने इतिहास बना दिया है। जी हां हम बात कर रहे है बासमती 30 नंबर किस्म की जिसके भाव ने किसानो के बल्ले बल्ले कर दिए हैं।
WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

साथियो मंडी भाव टुडे पर हम 5 साल से बासमती धान के भाव को लेकर लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। इन 5 सालों में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि बासमती की कोई भी किस्म 6500 के उपर बिकी हो। लेकिन 24 अक्टूबर 2023 का वह दिन था जब बासमती 30 जिसे बासमती की परम्परागत किस्म माना जाता है हरियाणा की तरावड़ी मंडी में 6581 रुपये प्रति क्विंटल बिक गई। वैसे इसका थोड़ा बहुत अंदाजा पहले से ही था। हमने अपनी पहले की रिपोर्ट में भी बताया था कि बासमती 30 में 6000 के उपर के भाव रहने की उम्मीद है। दोस्तो अब देखने वाली बात यह है कि बासमती 30 के इतने ऊंचे भाव खुलने का और कौन कौन सी किस्मों को फायदा मिल सकता है।

किसान साथियो पिछले साल भी बासमती 30 के भाव 6300 के स्तर को पार कर गए थे। गौर करने वाली बात यह है कि बासमती 30 के भाव जब 6000 के उपर निकले थे उसी समय बासमती 1401 (1886) और PB1 के भाव भी 5000 के स्तर को पार कर गए थे। ये दोनों ही किस्म उस समय 1121 के उपर बिक रही थी। इसके अलावा शबनम किस्म को भी खास फायदा मिला था। बात इस सीज़न की करें तो बासमती 1401 के भाव इस समय 4250 के आसपास चल रहे हैं जबकि PB1 फ़िलहाल 4200 के स्तर के नीचे ही बना हुआ है।

किसान साथियो चावल के भाव को देखें तो विदेशी बाजारों में इस समय बासमती 30 का चावल 1500 डॉलर के आसपास बिक रहा है। इस हिसाब से इस चावल के भाव 12400 के आसपास बन रहा है। जबकि 1401 का चावल 9200-9300 के आसपास बना हुआ है। इस हिसाब से भी देखें तो 1401 के भाव जल्दी ही 4500 तक जाते दिख रहे हैं। बात PB1 की करें तो PB1 का चावल इस समय 8900 के आसपास चल रहा है। इस हिसाब से यहां भी 4400-4500 का भाव बनना कोई बड़ी बात नहीं है। आने वाले एक दो दिन में बासमती 30 की और भी आवक होनी है। अगर बासमती 30 के भाव 6500 के उपर बने रहते हैं तो 1401 और PB1 जैसी किस्मों में 500 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी बन सकती है । पूरा विश्लेषण पिछले सालों के भाव के ट्रेंड के आधार पर किया गया है। इसमे बदलाव होने की पूरी पूरी संभावना है। इसलिए व्यापार अपने विवेक से ही करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।