बाजरा के भाव हुए 50 रुपये तक तेज | जाने क्या है इसकी वज़ह

 

किसान साथियों केंद्र सरकार ने बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) इस वर्ष 5 प्रतिशत बढ़ाकर ₹2625 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। हालांकि, हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में बाजरा का थोक मंडी भाव इससे कम बना हुआ है। ऐसे में, किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के तहत बाजरा की सीधी खरीद शुरू की।

हरियाणा में चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान 13 नवंबर 2024 तक कुल 4,20,263 टन बाजरा की सरकारी खरीद की गई। यह वक्त किसानों के लिए बेहद अच्छा साबित हुआ, क्योंकि इससे उन्हें बाजार में गिरती कीमतों के बीच सुरक्षा मिली।

उत्तर प्रदेश में भी बाजरा खरीद 

हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने बाजरा की खरीद की पहल की है। अब तक उत्तर प्रदेश में 17,956 टन बाजरा की खरीद हुई है। इस प्रकार, दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 4,38,219 टन बाजरा खरीदा जा चुका है,

अन्य राज्यों में स्थिति

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, और राजस्थान जैसे प्रमुख बाजरा उत्पादक राज्यों में अभी सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। यदि इन राज्यों में बाजरा के बाजार भाव में उल्लेखनीय गिरावट होती है, तो सरकार वहां भी खरीद शुरू कर सकती है। यह कदम किसानों के लिए एक संभावित राहत बन सकता है।

बाजरा उत्पादन और बुवाई क्षेत्र में गिरावट

इस वर्ष बाजरा की बुवाई का क्षेत्रफल पिछले साल के 70.94 लाख हेक्टेयर से घटकर 69.91 लाख हेक्टेयर रह गया है। इसी प्रकार, बाजरा उत्पादन में भी कमी का अनुमान लगाया गया है। पिछले वर्ष के 96.63 लाख टन की तुलना में इस वर्ष उत्पादन घटकर 93.75 लाख टन होने की संभावना है। यह कमी बाजार में आपूर्ति और मांग के संतुलन को प्रभावित कर सकती है।

बाजरे की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियों इस साल नवंबर 2024 में बाजरे के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में बाजरे का औसत साप्ताहिक भाव 2541 रुपये प्रति क्विंटल था, जो चौथे सप्ताह में 53 रुपये बढ़कर 2594 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। नवंबर के पहले सप्ताह में भाव में 3 रुपये की और बढ़त हुई, जिससे यह 2597 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। हालांकि, दूसरे सप्ताह में 48 रुपये की गिरावट के साथ भाव 2645 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया।

उत्तर प्रदेश के बदायूं मंडी में नवंबर के दौरान बाजरे के भाव में स्थिरता देखी गई। 4 नवंबर, 6 नवंबर, 9 नवंबर, और 13 नवंबर को बाजरे का भाव 2625 रुपये प्रति क्विंटल पर बना रहा।

सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में बाजरे के औसत मासिक भाव में तेजी देखने को मिली। सितंबर में औसत मासिक भाव 2438 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि अक्टूबर में यह 81 रुपये बढ़कर 2519 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। कुल मिलाकर, नवंबर में बाजरे के भाव स्थिरता और मामूली बदलाव के बीच रहे, 

आज के बाजरे का भाव
संगरिया मंडी में बाजरा का भाव ₹2438 से ₹2454 प्रति क्विंटल रहा, जबकि श्री विजयनगर मंडी में यह ₹2400 से ₹2458 के बीच दर्ज किया गया। रायसिंहनगर अनाज मंडी में बाजरा ₹2400 से ₹2450 प्रति क्विंटल पर बिका, वहीं जैतसर मंडी में इसका भाव ₹2420 से ₹2446 तक रहा। गजसिंहपुर मंडी में बाजरा ₹2329 से ₹2407 के बीच रहा, जबकि सुरतगढ़ मंडी में यह ₹2380 से ₹2451 प्रति क्विंटल पर बिका। नोहर मंडी में बाजरा सबसे ऊंचे भाव ₹2450 से ₹2515 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

सरकार द्वारा MSP पर बाजरा खरीदने का कदम किसानों को राहत प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। हालांकि, अन्य राज्यों में खरीद प्रक्रिया शुरू होने पर राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को और लाभ मिल सकता है । इसके अलावा, बाजरा की बुवाई और उत्पादन में गिरावट को ध्यान में रखते हुए, सरकार को किसानों के लिए नई योजनाओं और समर्थन तंत्र पर भी विचार करना चाहिए।

👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।