अरहर दाल के बाजार की तेजी मंदी रिपोर्ट  23 जुलाई 2025 

 
इस समय अरहर बाजार में ज्यादा मंदी देखने को नहीं मिल रही है, लेकिन स्थिरता का माहौल बना हुआ है। दाल मिलों की खरीद अभी जरूरत के अनुसार ही हो रही है, इसलिए कीमतों में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नजर नहीं आ रहा। हालांकि खपत का सीजन होने की वजह से आने वाले दिनों में अरहर दाल की मांग धीरे-धीरे बढ़ सकती है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

इस वक्त खरीदार नीचे भाव पर बिकवाली नहीं कर रहे, जिससे बाजार में गिरावट का दबाव कमजोर है। वहीं, उत्पादक राज्यों जैसे कर्नाटक और महाराष्ट्र में देसी अरहर की आवक में काफी कमी आई है और वहां बारिश सामान्य से कम हुई है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ सकता है। यही कारण है कि बाजार में थोड़ी उम्मीद बनी हुई है कि मांग बढ़ने पर भाव भी सुधर सकते हैं। चेन्नई में लेमन अरहर के दाम 6,225 से 6,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे, जबकि दिल्ली में ये भाव 50 रुपये बढ़कर 6,750 रुपये तक पहुंच गए। मुंबई में भी लेमन अरहर के भाव 6,225 रुपये के आसपास टिके रहे। दूसरी तरफ अफ्रीकी देशों से आने वाली आयातित अरहर के भाव स्थिर ही रहे — जैसे सूडान से आयातित अरहर 5,900 से 5,950 रुपये प्रति क्विंटल पर बनी रही। वहीं, गजरी अरहर 5,600 रुपये और मतवारा अरहर 5,500 से 5,550 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रही। सफेद अरहर की कीमतें भी 5,800 रुपये प्रति क्विंटल पर टिकी हुई हैं।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

इस वक्त बाजार में व्यापारी ज्यादा रिस्क नहीं ले रहे, क्योंकि खपत की रफ्तार थोड़ी धीमी है, लेकिन त्योहारी मांग और मिलों की सक्रियता के चलते उम्मीद की जा रही है कि अगली कुछ रिपोर्टिंग में अरहर के दामों में हल्का सुधार दिख सकता है। सरकार की तरफ से भी लगातार अरहर की कीमतों की समीक्षा हो रही है, जो बाजार को स्थिर बनाए रखने में एक अहम भूमिका निभा रही है। कुल मिलाकर, अरहर में स्थिरता के साथ हल्की तेजी की उम्मीदें बरकरार हैं, और फिलहाल बाजार किसी बड़े उतार-चढ़ाव के मूड में नहीं दिखता। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें