गेहू के भाव में ऐतिहासिक तेजी जाने इसके क्या है मायने

 

गेहू के भाव में ऐतिहासिक तेजी जाने इसके क्या है मायने
दोस्तों गेहूं की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है पिछले साल हुए कम उत्पादन और रूस- यूक्रेन के कारण बड़ी मांग से देश में गेहूं का भाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले साल भर में गेहूं का रेट 16 फीसदी बढ़ चुका है जबकि आटे की कीमतों में 19 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। और अब दिली सहित देश के कई राज्यों में भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गया है। हम आप को बता दे पूर्वी भारत की मंडियों में तो गेहूं बिकने को आ ही नहीं रहा है। हमारे पूरे देश में अब गेहूं - यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बिक रहा है। गेहूं महंगा होने से गेहूं के आटे का रेट भी बढ़ गया है। पिछले एक साल में आटे का भाव 19 फीसदी चढ़ा हुआ है और अब यह 35 से 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। दिल्ली में गेहूं की कीमत 3044 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी गेहूं का भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल के पार हो चूका है ।  WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

साथियो सप्लाई की कमी से कीमतों में तेजी जारी है। सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री पर स्थिति साफ न करने से भी गेहूं के दाम बढ़ रहे हैं। इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल है। लेकिन बुधवार को दिल्ली लारेंस रोड पर गेहूं का भाव राजस्थान लाइन 3050 रुपए के स्तर को पार करते हुए 3070 रुपए तक के भाव दिखाई दिए। देशभर की अन्य मंडियों में भी अकेले एक दिन में 50 से 75 रुपए तक भाव तेज हुए हैं। मिल क्वालिटी गेहूं का भाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी अनुपात में आटा, मैदा, सूजी के भाव भी निरंतर तेज हो रहे हैं। यदि सरकार ने जल्द ही खुले बाजार में गेहूं बिक्री शुरू नहीं की तो कीमतें 3100 को पार कर सकती है।  सरसों के भाव में सुधार की उम्मीद | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

गेहूं की कीमतों में आई तेजी को लेकर जानकारों का कहना है कि खुले बाजार से गेहूं की सप्लाई नहीं हो रही है। पूर्वी भारत में गेहूं मंडियों से गायब है। जबकि उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का स्टॉक बेहद कम है। UP की मंडियों में गेहूं गुजरात से आ रही है गेहूं की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। गेहूं के भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल के पार निकले है। दिल्ली में गेहूं की कीमत 3,044.50 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंची है जबकि उत्तर प्रदेश में भी भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल के पार निकल गई है। बता दें कि 2023 के लिए गेहूं की MSP 2,125 रुपये प्रति क्विंटल थी। सप्लाई की कमी से कीमतों में तेजी जारी आई है। ऑपन मार्केट सेल स्कीम ( OMSS) के जरिए गेहूं की बिक्री पर स्थिति साफ नहीं है। ये भी पढे :-ईरान से बासमती बाजार के लिए अच्छी खबर | तेजी मंदी रिपोर्ट

क्यों महंगा हो रहा है गेहू जाने क्या कारण है

गेहूं की कीमतों में आई तेजी को लेकर जानकारों का कहना है कि खुले बाजार से गेहूं की सप्लाई नहीं हो रही है। पूर्वी भारत में गेहूं मंडियों से गायब है। जबकि उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का स्टॉक बेहद कम है। UP की मंडियों में गेहूं गुजरात से आ रही है । साथ ही PMGKAY के तहत गेहूं का वितरण भी बंद किया गया है। ऐसे में मांग में तेजी बनी रहने के चलते गेहूं की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। साथ ही फ्लोर मिलो के पास भी गेहूं का संकट खड़ा हुआ है। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 18 January 2023