ट्रैक्टर पर 50% और कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80% सब्सिडी | जाने पूरी खबर
किसान साथियों आप सभी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के समान ट्रैक्टर वितरण योजना को मंजूरी दे दी है। साथियों इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर पर 50% और कृषि यंत्रों पर 80% सब्सिडी मिलेगी। जिससे न केवल किसानों की खेती में सुधार होगा बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर बड़ी सब्सिडी मिलेगी
इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर बड़ी सब्सिडी मिलेगी. विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य योजना समिति ने योजना को मंजूरी दे दी है और अब कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार कर रही है ये योजना अगर इस योजना को कैबिनेट मंजूरी दे देती है तो इस योजना से किसानों को लाभ होगा. उनकी आर्थिक स्थिति मे भी सुधार आएगा ओर इससे कृषि को भी बढ़ावा मिलगा। तो साथियों अब बात आती है कि इस योजना का लाभ किन को मिलेगा तो साथियों बता दे कि इस योजना का लाभ सभी जिलों के किसान, महिला स्वयं सहायता समूह, जल पंचायत, कृषक समूह, जलछाजन समितियां, लैंपस और अन्य कृषि संगठन को मिलेगा। साथियों अगर एक ट्रैक्टर और दो कृषि यंत्र खरीदते है तो लगभग 10 लाख रुपए तक का खर्चा आता है और इसी लिए सरकार ने किसानों के लिए ट्रैक्टर पर 50% और कृषि यंत्रों पर 80% की सब्सिडी वाली योजना निकाली है। यह भी पढ़े :- किस दिन मिलेगा धान में सीज़न का टॉप रेट | जाने धान की इस साप्ताहिक रिपोर्ट में
सब्सिडी सबसे पहले किसे मिलगी
साथियों योजना के पहले चरण में सरकार 80 करोड़ रुपये का प्रावधान करेगी जिससे 1,112 ट्रैक्टर और 970 कृषि यंत्र खरीद कर उनका वितरण किया जाएगा। वितरण में प्राथमिकता उनको मिलेगी जिनके पास खेती करने योग्य कुल 10 एकड़ से अधिक जमीन है और जिन्हें ट्रैक्टर चलाने का लाइसेंस मिला हो।
कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ
दोस्तों जिन को भी इस योजना का लाभ मिलेगा उनके बैंक खातों में सब्सिडी की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी, जिससे किसानों को अधिक सुविधा मिलेगी। जो इस योजना के योग्य है वे किसान आवेदन के लिए जिला स्तरीय समिति के पास जा सकते हैं, और इसके बाद समिति लाभार्थियों की लिस्ट तैयार करेगी। इस योजना से न केवल किसानों की कमजोरियों को दूर किया जाएगा, बल्कि उन्हें नई ऊर्जा और संभावनाएं मिलेंगी, जिससे वह अधिक मेहनत करके अधिक उत्पादन कर सकेंगे । इस योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के किसानों को ही मिलेगा।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।