जानिए किस किस को मिलगा PM किसान योजन का लाभ, अगर आप का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तो करे ये काम

 

हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए (पीएम किसान सम्मान निधि योजना) शुरू की है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये उनके अकाउंट में दिए जाते है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

इस योजना के तहत 6000 रुपये को किसानों के लिए किश्तों में दिए जाते है। किसानों को एक किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते है। यह किस्त एक साल में 3 बार मिलती है। सरकार अब तक हर किसान को 14 किश्तें जारी कर चुकी है। जिस किसान की 15वीं किश्त नहीं आयी उसे e-kyc करनी होगी ।

अगर आपने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और फिर भी किश्त नहीं आ रही तो आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं। इसके अलावा आपको योजना की किस्त किस वजह से नहीं मिल रही है

आपको बता दें कि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो योजना के पात्र हैं। यदि कोई किसान अवैध तरीके से योजना का लाभ उठाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा किसानों को इस योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी करानी होगी। किसानों को अपनी जमीन का सत्यापन भी कराना होगा। अगर किसान ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

ऑनलाइन केवाईसी वेरीफाई कैसे करे

   1. इसके लिए किसान सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाएं।
   2. अब वेबसाइट के दाईओर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
   3. इसके बाद आधार नबंर डालें और कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च ऑप्शन को क्लिक करें।
   4. अब आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक हो उसे दर्ज करें।
   5. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर को निर्धारित कॉलम में दर्ज करें।
   6. अब आपकी पीएम किसान खाता का सत्यापन eKYC के जरिए पूरा हो जाएगा।

कई बार किसान गलत बैंक अकाउंट नंबर डाल देते हैं। इस कारण भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में किसानों को कोई भी जानकारी देते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।