हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने किया संगठन में बड़ा विस्तार, 164 पदाधिकारियों की बनाई नई सूची,

 

हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने किया संगठन में बड़ा विस्तार, 164 पदाधिकारियों की बनाई नई सूची, देखिये पूरी लिस्ट

दोस्तों आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा ने एक बार फिर से प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार किया है. आम आदमी पार्टी ने 164 नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है. AAP के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने शुक्रवार को नए संगठन विस्तार का ऐलान किया है. नई घोषणा के तहत हरियाणा में डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रधान, सर्कल लेवल, स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, लीगल और डॉक्टर विंग के 164 पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

दोस्तों आम आदमी पार्टी ने इस नई सूची में मुख्य विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, सह सचिव, जिला सह सचिव और जिला स्तर पर विभिन्न विंग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव के सर्कल अध्यक्ष और अलावा ब्लॉक अध्यक्षों के नाम भी शामिल है. आप की जानकारी के लिए बता दे कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में अब तक 4 हजार से भी ज्यादा पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

नए पदाधिकारियों के नाम
अंबाला के मनीष अजमानी उपाध्यक्ष, प्रदेश विंग में पंचकुला के जगपाल सिंह और फरीदाबाद के महेंद्र सिंह मावी, कैथल के जगमोहन नरवाल, फरीदाबाद के रणजीत सिंह चौहान, अंबाला के दलजीत सिंह ढींडसा, कुरुक्षेत्र के रजनी धारीवाल प्रदेश विंग में संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा पंचकुला के संदीप सिंह सांगवान को लीगल हाई कोर्ट सेल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके साथ ही सोनीपत के महावीर सिंह शर्मा, पंचकुला एडवोकेट मनिंदर सिंह, जींद के विकास चौधरी, और चरखी दादरी के जगजीत बेनीवाल, सिरसा के अर्पणदीप नरूला उपाध्यक्ष, रोहतक की मनीषा मग्गू,पंचकुला की पूजा अरोड़ा, झज्जर के प्रमोद कुमार परमार, फतेहाबाद के मोहन सिंगला, सोनीपत के विनय सिंह राठी, हिसार के जसदेव सिंह थिंद संयुक्त सचिव बनाए गये हैं. मुख्य विंग में पलवल के सचिन बंसल, भिवानी के पवन पंघाल को जिला उपाध्यक्ष और फरीदाबाद के लक्ष्मी नारायण सैनी जिला संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं