जल्द ही मिलेगी गर्मी से राहत | एक बार फिर से हुआ मानसून सक्रिय

 

WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

दोस्तों हरियाणा में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने के आसार हैं. फिलहाल, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है, जिसके आने वाले 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदलाव से बारिश होने की संभावना है. हालांकि, पाकिस्तान के ऊपर बन रहे चक्रवात से इसकी गतिविधियों पर असर पड़ सकता है लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने बताया इसकी संभावना कम है.

बरसात की बन सकती है संभावना
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में बदल रहा है और बारिश की संभावना है. इस कारण से 6 से 9 सितंबर के बिच हरियाणा, NCR और दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है दक्षिणी और पूर्वी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

अभी कैसी है मौसम की स्थिति
हरियाणा, NCR में मौजूदा समय में मौसम लगातार साफ और भीषण गर्मी का माहौल बना हुआ है. प्रति दिन तापमान में बढ़ोतरी देखि जा रही है और दिन का पारा 40.0 डिग्री के आसपास पहुंच गया है ऐसा ही चलता रहा तो 40.0 डिग्री से भी अधिक हो जाएगा. रत को तेज हवाओं के कारण तापमान में हल्की गिरावट देखि गई है. इस समय अरब सागर से पश्चिमी गर्म आर्द्र हवाएं चल रही हैं, मौसम बदलने के बाद गर्मी से भी छुटकारा मिल जाएगा.

मौसम वैज्ञानिको का क्या कहना है
मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पिछले महीने की शुरुआत से ही अल नीनो का असर साफ दिखाई दे रहा था. मानसून टर्फ रेखा अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में हिमालय की तलहटी में निष्क्रिय रही. साथ ही, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में भी कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं हुआ है. बीच में ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सीमित स्थानों पर हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं.

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।