अगले एक दो दिन में होगी झमाझम बारिश, जानिए कहाँ 

 

 आने वाले एक दो दिनों में हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

दोस्तों आपने नोटिस किया ही होगा कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, इस बदलाव के कारण से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल रही है।  बारिश को लेकर मौसम विभाग अच्छी खबर लेकर आया है । भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि आज उत्तरी हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।  भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 15 सितंबर और 16 सितंबर को हरियाणा में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है जिसे लेकर हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

येलो अलर्ट किन जगहों पर जारी किया है
दोस्तों प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण हरियाणा और दक्षिण- पूर्व हरियाणा में भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है हालांकि पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिमी हरियाणा में मौसम शुष्क बने रहने कि स्मभावना है । इसके चलते लोगों को फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। 15 सितंबर को पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिमी हरियाणा में मौसम साफ रहेगा लेकिन उत्तरी हरियाणा और दक्षिणी व दक्षिण- पूर्वी हरियाणा में बारिश होगी। अच्छी बात यह है कि 16 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है.

रुक रुक कर हो रही बारिश
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से रुक- रुक कर हो रही बारिश की गतिविधियों में कमी आई है।  बुधवार (13 सितंबर) को हरियाणा के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा । लेकिन अब भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही लोगों को इस बारिश से राहत मिलेगी। पिछले दिनों हरियाणा के कई क्षेत्रो में आसमान बारिश हुई है ।  जहां- जहां बरसात हुई है वहां पर किसान भी काफी खुश हैं क्योंकि इस समय धान की फसल को भी पानी की बहुत ज्यादा आवश्यकता है । 

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।