अभी आवेदन करें क्योंकि 50% सब्सिडी मिलेगी इन पांच कृषि यंत्रों पर
अभी आवेदन करें क्योंकि 50% सब्सिडी मिलेगी इन पांच कृषि यंत्रों पर
किसान साथियों, आप और हम जानते हैं कि फसल अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, जिसका असर हमारे स्वास्थ्य पर भी पता है। खरीफ फसलों की कटाई के बाद खेत में फसल अवशेष बच जाते हैं और किसान भाई अपनी अगली फसल की तैयारी करने में लग जाते हैं। इसके लिए वह खेत में पड़े फसल अवशेषों में आग लगा देते हैं, जिससे किसान अगली फसल की जल्दी बुवाई कर सकते हैं। हालांकि, सरकार ने फसल अवशेषों को जलाने पर पाबंदी रखी है और इस पर नियमानुसार जुर्माने का भी प्रावधान है। सरकार की इतनी पाबंदियों के बावजूद, यह मामले बंद होते नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार किसानों को अवशेष प्रबंधन के काम आने वाली कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान कर रही है। इसके लिए सरकार किसानों को 50% तक सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से किसानों को अवशेष प्रबंधन ने काम आने वाली पांच महत्वपूर्ण कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ताकि वे बिना किसी परेशानी के फसल अवशेष प्रबंधन का कार्य कर सके और साथी इस पर मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ उठा सके लिए जानते हैं कृषि अनुदान योजना (एग्रीकल्चर सब्सिडी स्कीम) के बारे में पूरी जानकारी
सरकार की ओर से फसल अवशेष प्रबंधन में काम आने वाले जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है उसमें निम्नलिखित मशीनों के नाम इस प्रकार है।
1.मल्चर मशीन (mulcher Machine)
2. हैप्पी सीडर मशीन (Happy Seeder Machine)
3. जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन (Zero Till Seed Cum Fertilizer Drill Machine)
4. रिवर्सिबल प्लाऊ मशीन (reversible plow Machine)
5. स्ट्रॉ बेलर मशीन (straw baler Machine)
मल्चर कृषि यंत्र और उसके लाभ
मल्चर कृषि यंत्र धान की पराली आदि को काटकर उसके टुकड़े करके मिट्टी में मिला देता है इसके बाद गेहूं की फसल की तुरंत बुवाई करना आसान हो जाता है यह यंत्र गेहूं की बुवाई को भी आसान बनाता है और भूमि में मौजूद पोषक तत्व व जीवाणुओं को संरक्षित करता है इसके उपयोग से भूमि में नमी बनी रहती है क्योंकि इस यंत्र की सहायता से खेत में बचे फसल अवशेष जैसे पत्तियों व डंठल आदि मिट्टी में जैविक खाद में परिवर्तित हो जाते हैं जो फसल के लिए काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि यह अवशेषों को जलाने से तो बेहतर है
हैप्पी सीडर मशीन की उपयोगिता और विशेषताएं
गेहूं की सीधी बुवाई हैप्पी सीडर मशीन की सहायता से कर सकते हैं धान की खेती के बाद इससे गेहूं की बुवाई अच्छे से हो जाती है फसल अवशेषों को जलाना नहीं पड़ता बल्कि इस मशीन की सहायता से उसे खेत में मिला दिया जाता है। जो की फसलों के लिए मल्च के रूप में जैविक खाद्य बनती है | कंबाइन से कटे धान के खेतों में किसानों को इस मशीन का इस्तेमाल करने से मल्च के रूप में जैविक खाद मिलती है | जो नई फसल की पैदावार उत्पादन बढ़ाने में सहायता देती है क्योंकि अवशेषों का बचा हुआ मल्च खेतों में होने से खेतों में पानी की नमी अधिक समय तक बनाए रखती है इस यंत्र के प्रयोग से गेहूं की सीधी बुवाई करने पर किस 800 से लेकर 1000 तक की बचत कर सकते हैं
जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन मशीन के लाभ एवं विशेषताएं
जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की सहायता से किसानों को खेत मे पडे फसलों अवशेषों को हटाए बिना सीधे गेहूं की बुवाई कर सकता है यह गेहूं की फसल की बुवाई की उपयुक्त विधि है इस मशीन की विशेषता यह है कि गेहूं की बिजाई के समय पुआल जलाना नहीं पड़ते। बस सीधे बुवाई कर दी जाती है इस विधि से गेहूं की बिजाई करने से गेहूं के बीजों का जमाव काफी अच्छा होता है इस मशीन के द्वारा एक ही गहराई पर बीज बोने से समय पर अच्छा जमाव होता है साथ ही समय की भी बचत होती है लाइन में फसल होने के कारण सिंचाई निराई गुडाई और कटाई आदि में भी आसानी हो जाती है और इससे उत्पादन भी बेहतर मिलता है
स्ट्रॉ बेलर मशीन
स्ट्रॉ बेलर कृषि यंत्र की सहायता से किसान साथी धान में बचे हुए फसल अवशेषों की गांठे बनाकर पशुचारे के रूप में दी जाने वाली कुट्टी बनाकर भी जानवरों को खिला सकते हैं। हार्वेस्टिंग किए गए फसल अवशेषों को जलाने के बाद वायु प्रदूषण के साथ-साथ कीट पतंगे भी नष्ट हो जाते हैं इसमें कई कीट फसलों के लिए लाभकारी भी होते हैं ऐसे में स्ट्रॉबेलर के माध्यम से इन कीट पतंग को मिट्टी में दबा दिया जाता है जिससे यह अच्छी जैविक खाद का काम कर सकते हैं इसके साथ ही किसान इन फसल अवशेषों के कचरे को बिजली उत्पादन फैक्ट्री में बेचकर भी इसे कमाई कर सकते हैं
रिवर्सिबल प्लाऊ मशीन
रिवर्सिबल प्लाऊ खेत के लिए खाद बनाने का काम करती है यह धन की कटाई के बाद बच्चे अवशेषों को मिट्टी में दबा ने का काम करती है इससे माटी में जल धारण क्षमता बढ़ती है इस मशीन के द्वारा किसान खेत की गिरी जुटा करके मिट्टी में उपस्थित हानिकारक कीटाणु को नष्ट कर सकते हैं!। यह कृषि यंत्र खरपतवारों को नियंत्रित करने और खरपतवार के बीजों को नष्ट करने का काम करती है
किसान साथियो सब्सिडी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। वहीं कृषि यंत्र योजना हरियाणा और कृषि यांत्रिकरण योजना बिहार, कृषि यंत्र अनुदान यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।