क्या इस साल भी मनेगी दिल्ली वालो की बिना पटाखों के दिवाली

 

क्या इस साल भी मनेगी दिल्ली वालो की बिना पटाखों के दिवाली

दोस्तों भारत में आगे सर्दियों का मौसम आने वाला है. सर्दियों के मौसम में दिल्ली में वायु प्रदूषण भी काफी अधिक होता है. इसी लिए सर्दियों में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारत की राजधानी दिल्ली में इस बार भी दिवाली पर बम पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा रहेगा. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

कब लिया ये सरकार ने फैसला
दोस्तों दिल्ली सरकार ने ये फैसला सोमवार को लिया है. इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार ने भारत की में राजधानी में पटाखों के निर्माण वह बिक्री, भंडारण और उपयोग पर अभी से प्रतिबंध लगा दिया है. गोपाल राय दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने इसी संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. गोपाल राय जी ने कहा कि सरकार ने पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण (ऑनलाइन बिक्री सहित) और फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

सरकार ने दिल्ली पुलिस को दिए ये आदेश
दोस्तों आप सभी जानते है कि सर्दियों के मौसम के दौरान दिल्ली में प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है. जिससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान पर कार्य शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने शहर में सभी प्रकार के पटाखों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लागू करने का भी निर्णय लिया है. और दिल्ली पुलिस को इसके लिए लाइसेंस की अनुमति न देने के निर्देश जारी किए गए हैं.

सर्दियों में बीमारियों का रहता है खतरा
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत की राजधानी दिल्ली में हर साल दिवाली मनाने के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है और वातावरण में धुंध की चादर फैल जाती है. दिल्ली में हर साल बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण दिल्ली में रहने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी लिए सरकार ने पहले ही प्लान तैयार कर लिया है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 300 से 400 या इससे ज्यादा सर्दियों के मौसम में रहता है जो कि काफी हानिकारक माना जाता है. ऐसे वातावरण में सांस लेने में भी कठिनाई होती है साथ बिमारियों का भी खतरा बना रहता है.

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।