आने वाले सीजन में गेहूं की इन चार किस्मों को जरूर ट्राई करें | 100 क्विंटल तक के उत्पादन का रखती हैं दम  

 

कुछ महीनो बाद लगाई जाने वाली गेहू कि फसल में कोनसा गेहू का बीज बोए जिससे पैदावार हो अधिक

दोस्तों 2023 में किसानों को 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक पैदावार देने वाली गेहू की चार वैरायटी मिली हैं। ये गेहू की वैरायटी कम पानी में भी तैयार हो जाती है और ये तैयार होने के लिए सिर्फ 110 दिनों का टाइम लेती है। इसमें से कुछ किस्में 150 क्विंटल तक उत्पादन दे सकते हैं। आइए, देखते है कोन कोन से है ये उन्न्त किस्में । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

पहली गेहू किस्म है GW 322
दोस्तों आम तौर पर यह गेहूं की किस्म मध्य प्रदेश और इसके सीमावर्ती  राज्यों में उगाई जाती है और यह किस्म 4 महीनों में पूरी तरह से पक कर तैयार हो जाती है। इसे सिंचाई की आवश्यकता होती है, लेकिन इसके बावजूद यह उच्च पैदावार देती है।

दूसरी गेहू की किस्म है पूसा तेजस
दोस्तों यह किस्म 2019 के बाद से खेतों में यह किस्म उगाई जा रही है । यह किसानो को अच्छी पैदावार देती है। पूसा तेजस नाम की इस वरायटी को कम सिंचाई की आवश्यकता होती है । पकने के मामले मे यह किस्म भी 110 से 115 दिनों का समय लेती है।

तीसरी गेहू की किस्म का नाम है श्रीराम 11
दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दे कि इस किस्म को श्रीराम फर्टिलाइजर्स और कैमिकल्स के कृषि वैज्ञानिकों ने इस किस्म को विकसित किया है। यह किस्म 22 क्विंटल प्रति एकड़ तक का उत्पादन दे सकती है, इस किस्म को इसकी उच्च पैदावार और खास तरह के दाने के लिए भी जाना जाता है।

चौथी गेहू की किस्म है HD 4728
दोस्तों HD 4728 गेंहूं की किस्म भी अच्छी पैदावार के मामले मे जानी जाती है।  ये किस्म 125 से 130 दिनों में पूरी तरह से पककर तैयार हो जाती है। इसकी किस्म की विशेष बात यह हैं कि इस किस्म को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, और भूमि के अनुसार भारत के सभी राज्यों में इसकी खेती की जा सकती है।

किसान साथियो लगाने के लिए तो बहुत सारी किस्में है लेकिन हमारा मानना है कि इन गेहूं की किस्मों को आप अपने खेत मे लगाकर काफी फायदा ले सकते हैं ।  बेहतर पैदावार किसानो कीआर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है। ये गेहूं की चार विशेष किस्में जो किसानों को लाभ दे सकती हैं। दोस्तों अगर आप एक किसान हैं, तो नजदीकी कृषि सेंटर मे जाकर इन किस्मों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । उसके बाद आप इन किस्मों को अपनी खेती में शामिल करें, ताकि आप अधिक उत्पादन ले सकें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।