2024 में गेहूँ की कौन सी वैरायटी देगी 75 मन से ज्यादा की पैदावार

गेहूं में 75 मन किले का उत्पादन लेना है तो ये रिपोर्ट देखना जरूरी है
 

गेहूं किसानों के लिए जरूरी रिपोर्ट
किसान साथियो बासमती धान की फ़सल जल्दी ही पक कर तैयार हो जाएगी । धान की फसल के कटने के बाद गेहूं की बुवाई शुरू हो जाती है । साथियों पिछले दो सालों से देखने को मिल रहा है कि मार्च अप्रैल में गर्मी बढ़ने के कारण गेहूं का दाना पिचक जा रहा है जिससे गेहूं के उत्पादन पर गहरा असर पड़ रहा है । इसलिए इस सीज़न में किसान साथियो को समय से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लेनी चाहिए जिससे धान की फसल के कटने के बाद गेहूं की बुवाई करने में ज्यादा विलंब ना हो। इसके अलावा उस वैरायटी का चुनाव करना चाहिए जो की अप्रैल के महीने में ज्यादा गर्मी को झेलने में सक्षम हो। आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे को लेकर चर्चा करने वाले हैं। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

कोन सी वैरायटी है बढ़िया
गेहूं का बढ़िया उत्पादन लेने के लिए यह जरूरी है कि आप सही किस्म के बीज़ का चुनाव कर लें। जहां तक बीज़ की किस्मों की बात है ज्यादतर किसान प्रचलित किस्मों को ही लगाते हैं। कुछ ऐसी सदाबहार किस्में हैं जो सबसे ज्यादा प्रचलित है और इन किस्मों का रकबा सबसे ज्यादा रहता है। इन सदाबहार किस्मों में HD 2967, सदाबहार वैरायटी HD 3086 सदाबहार वैरायटी और HD 2851 पछेती गेहूं की वैरायटी सदाबहार वैरायटी है। साथियों क्योंकि पिछले 2 साल से सदाबहार वैरायटी से अच्छा उत्पादन नहीं मिल पा रहा इसलिए कुछ नया ट्राई करने की जरूरत है सबसे पहले
 हम आपको यह जानकारी देंगे कि पिछले साल किस वैरायटी में सबसे ज्यादा उत्पादन देखने को मिला है किसान साथियों जैसा कि हमने उपर बताया कि पिछले 2 साल से गेहूं की लगभग सभी वैरियटयों ने कम उत्पादन दिया है इसका मुख्य कारण यह रहा कि पिछले साल अप्रैल के महीने में टेंपरेचर काफी ज्यादा बढ़ गया था। गर्म हवाएं चलने लग गई थी और जिस समय गेहूं की पकाई हो रही थी अधिक गर्मी की वज़ह से दाना पिचक गया था और उत्पादन पर गहरा असर पड़ा था

पिछले साल सदाबहार वैरायटी में कोन रहा अव्वल
बात अगर उपर बतायी गयी इन तीनों वैरियटयों के उत्पादन की करें तो पहले नंबर पर HD 3086 को ही लिया जाना चाहिए। गेहूं की यह वैरायटी अबकी बार फिर से पहले नंबर पर रही है। दूसरे नंबर पर HD 2967 को लिया जा रहा है क्योंकि इसका भी उत्पादन ठीक ठाक निकला । बाकी बात बात 2851 की तो पछेती किस्मों के मामले में 2851 का कोई मुकाबला नहीं है।

नयी वैरायटी कितनी बेहतर
साथियो आपने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर गेहूं की कुछ ऐसी वैरियटयों का नाम भी सुना होगा जिनका उत्पादन 75 से 80 मन तक बताया जा रहा है। इन लोकप्रिय किस्मों को एक बहुत बड़ा हाइप बना रखा है। यही कारण है कि इसके बीज़ मांगने वाले ज्यादा थे और प्रोवाइड करने वाले बहुत कम थे। इन किस्मों में DBW 303, DBW 327 और DBW 187 करण वंदना शामिल हैं। साथियों यह जाना बहुत जरूरी है कि इन तीनों वैरायटी में कौन से वैरायटी आपको सबसे अच्छा उत्पादन दे सकती है।

कोन सी वैरायटी है बेस्ट
सबसे ज्यादा अगर उत्सुकता गेहूं किसानों की किसी वैरायटी के प्रति है तो वह DBW 303 किस्म। इससे पहले यदि बात DBW 187 की अगर करें तो ऐसा नहीं लगता कि यह वैरायटी है सभी राज्यों में अच्छा उत्पादन देने में सक्षम है। इस किस्म के पौधे बहुत ज्यादा हाइट ले जाते हैं बालियां भी लंबी तो हो जाती हैं दाने कम रहते हैं। ज्यादा हाइट के कारण पौधे गिर जाते हैं और अच्छा उत्पादन नहीं मिलता। DBW 187 के मुकाबले DBW 303 काफी अच्छी किस्म हैं। इसका उत्पादन पिछले 2 साल से काफी अच्छा आ रहा है। पिछले साल हुई गर्मी को यह झेल गया। DBW 303 का उत्पादन 33 क्विंटल (80-85 मन) तक हो सकता है लेकिन समान्य स्थिति में 22-25 क्विंटल की पैदावार आम बात है। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी यह बीज़ काफी अच्छा साबित होगा। दोस्तों वैसे DBW 327 की पैदावार को भी काफी अच्छा बताया जा रहा है लेकिन यह एक नई वैरायटी है और फिलहाल इसके ऊपर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता । आइए DBW 303 इसकी खेती के बारे में कुछ और जानकारी लेते हैं।

DBW 303 की खेती
किसान साथियों DBW 303 की खेती सामान्य गेहूं के हिसाब से ही की जाती है इसकी अगेती बुवाई का सबसे सही समय 25 अक्टूबर से 6 नवंबर तक है। 156 दिन की अवधि में यह पक कर तैयार हो जाता है। अगर आप DBW 303 को पलेवा करके इसे बो रहे हैं तो 21-22 दिन के बाद पहले सिंचाई करनी है। पहली सिंचाई के वक्त ही इसमें एक कट्टा यूरिया दे देना चाहिए। कल्ले निकलने के समय NPK 0-52-34 का स्प्रे और बालियों मैदान भरने के समय इसमें NPK 0-0-50 करने से बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। बाकी सब प्रकिया अन्य किस्मों की तरह समान रहेगी।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।