यूपी सरकार ने खरीदा 14066.30 मीट्रिक टन बाजरा | देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

 

योगी सरकार ने अनाज (बाजरा) को बढ़ावा देने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। बाजरा वर्ष के मौके पर योगी सरकार एक तरफ 27 से 29 अक्टूबर तक श्री अन्न महोत्सव का आयोजन कर रही है तो दूसरी तरफ किसानों से इसकी खरीद पर भी खास जोर दे रही है। योगी सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया से अब तक 2,612 किसानों से 14,066.30 टन बाजरा खरीदा जा चुका है. इसके लिए 40 जिलों में 369 क्रय केंद्रों पर खरीद की गई। इस प्रक्रिया में किसानों को अब तक 2786.55 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार पहले ही किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए बाजरे का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल तय कर चुकी है. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

आंकड़ों की बात करें तो बुधवार तक अलीगढ़ मंडल से 6,691 टन और आगरा से 6,364 टन बाजरे की खरीद हो चुकी है। बाजरे की सबसे ज्यादा खरीद अलीगढ़ मंडल में ही हुई है । अलीगढ़ मंडल से कुल 6,691.30 टन की खरीद की गई। मंडल में हाथरस से 2,180.20 टन, अलीगढ़ से 1,751.45 टन, कासगंज से 1,429.20 टन और एटा से 1,330.45 टन बाजरा खरीदा गया है  । जबकि आगरा मंडल के फिरोजाबाद में 3019.20, आगरा में 1865.65, मैनपुरी से 1,062.05 टन तथा मथुरा से 418.05 टन बाजरा खरीदा गया।

40 जिलों के 2612 किसानों से की जा चुकी है खरीद
बुधवार तक उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में 2612 किसानों से बाजरे की खरीदारी की जा चुकी है। फिरोजाबाद में 493, हाथरस में 448, आगरा में 447, अलीगढ में 351, एटा में 235, कासगंज में 190, मैनपुरी में 180, मथुरा में 86, बदांयू में 46, औरैया में 39, इटावा में 38, बुलन्दशहर में 31, कानपुर देहात मंडी में उत्तर प्रदेश के 21, फर्रुखाबाद के 4 और संभल के 3 किसानों से खरीदारी की गई है । वहीं, दूसरे सथानो में भी किसानों से खरीदारी तेजी से हो रही है।

बाजरा की खरीद के लिए 369 क्रय केंद्र स्थापित किये गए
सूबे में बाजरा की खरीद के लिए 40 जिलों में 369 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें बुलंदशहर में 9, हरदोई में 8, उन्नाव में 5, आगरा में 19, मथुरा में 15, मैनपुरी में 12, फिरोजाबाद में 18, अलीगढ़ में 19, गौतमबुद्ध नगर में 2, गाजीपुर में 11, मीरजापुर में 10, संत रविदास नगर में 8, प्रयागराज में 6, कौशांबी में 9, मुरादाबाद में 5, रामपुर में 6, संभल में 8, अमरोहा में 2, हाथरस में 14, कानपुर नगर में 5, कानपुर देहात में 11, इटावा में 15, फर्रुखाबाद व कन्नौज में 6-6, औरैया में 14, बरेली में 9, बदायूं में 18, शाहजहांपुर में 7, सीतापुर में 6, एटा में 12, कासगंज में 15, बलिया-वाराणसी में 7-7, चंदौली में 3, जौनपुर में 8, फतेहपुर में 5, प्रतापगढ़, बांदा व जालौन में 8-8 तथा चित्रकूट में 5 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।