देखिये हरियाणा में धान और बाजरा की सरकारी खरीद कब सुरु होगी

 

देखिये हरियाणा में धान और बाजरा की सरकारी खरीद कब सुरु होगी

दोस्तों हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार 11 सितम्बर को चंडीगढ़ में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और  स्टेट वेयरिंग हाउस कॉरपोरेशन, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ दुष्यंत चौटाला ने एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में धान और बाजरा की सरकारी खरीद शुरू करने संबंधी बातचीत की गई. बैठक के बाद मीडिया के सामने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर से बाजरे एवं धान की सरकारी खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार को 20 सितंबर से बाजरा और 25 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए पत्र लिखा है. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

हरियाणा सरकार केन्द्र सरकार की अनुमति का कर रही इंतजार
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की अनुमति मिल जाती है तो खरीद की प्रक्रिया एक अक्टूबर से भी पहले शुरू की जा सकती है. उन्होंने बताया कि धान की खरीद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा में मक्का की खरीद 20 सितम्बर से मूंग की 1अक्टूबर से तिल अरहर और उड़द की खरीद 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी.

हरियाणा में धान के लिए 215 खरीद केंद्र
दोस्तों दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने धान के लिए 215 खरीद केंद्र, बाजरा के लिए 92 खरीद केंद्र, सूरजमुखी के लिए 13 खरीद केंद्र, मूंग के लिए 38 खरीद केंद्र, तिल के लिए 27 खरीद केंद्र, अरहर के लिए 22 खरीद केंद्र और उड़द के लिए 10 खरीद केंद्र निर्धारित किये है. इस बार 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी फसलों को MSP पर खरीदा जाएगा.

अग्निशमन वाहनों की रहेगी तैनाती
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि धान खरीद केंद्र पर अग्निशमन वाहनों यानि फायर बारगेड तैनात किए जाएंगे ताकि किसी कारणवश मंडी में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके. इसके अलावा, फसल लेकर मंडियों में पहुंचने वाले किसानों के लिए सभी जरूरी बुनियादी सुविधाओं के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।