सरसों ने मारा यू टर्न, जाने वज़ह -  देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

 
सरसों ने मारा यू टर्न, जाने वज़ह -  देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो जैसा कि हम अपनी पिछली कई रिपोर्टों में बता चुके हैं की सरसों का बाजार अनिश्चितताओं से भरा हुआ है इसीलिए पिछले दिनों आयी तेजी के बाद हमने सरसों को लम्बे समय तक होल्ड न करने की सलाह दी थी।  हमें पूरी उम्मीद है की आपने सरसों निकाल दी होगी अगर नहीं निकाली है तो आपको सतर्क रहने की जरुरत है । इस रिपोर्ट में हमने सरसो के बाजार की हर खबर को कवर करने की कोशिश की है ताकि आपको सही निर्णय लेने में सहायता हो सके। Whatsapp पर भाव देखने के लिए यहां क्लिक करें

ताजा मार्किट अपडेट
विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम कमजोर होने से घरेलू बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सरसों के दाम कमजोर हो गए। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 100 रुपये कमजोर होकर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि भरतपुर में  गिरकर 6600 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव में 100 रुपये की गिरावट हुई और अंतिम भाव 6800 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किए गए हैं।

ब्रांडेड कंपनियों की बात करें तो सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 75 रुपये प्रति क्विंटल तक कम करके खरीद की गई। और भाव 7575 के आसपास रहे। आगरा BP और शारदा प्लान्ट पर भी भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिली और 7350 के हिसाब से खरीद हुई। अन्य प्लांटों पर भी समान अनुपात में कमजोरी रही। गिरावट के कारण किसानों की चिंता बढ़ने से सरसों की ज़बरदस्त आवक देखने को मिल रही है । बुधवार को सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 3.85 लाख बोरियों की रिपोर्ट की गई है । ये भी पढे :- सरसों हुई नरम | देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 09 Nov 2022

क्या रही गिरावट की वज़ह
घरेलू बाजार में सरसों की आवकें पौने 4 लाख बोरी से उपर पहुंच गई है और यह भी भाव में गिरावट लाने में की बड़ी वज़ह मानी जा सकती है। हालांकि सर्दी बढ़ रही है और देश में कहीं सरसों तेल या सरसों का बड़ा स्टॉक नहीं है। इसलिए सरसों तेल और सरसों के भाव में बड़ी गिरावट आने की आशंका कम है। फिर भी किसानो को सावधान रहने की जरूरत है और समय समय पर भाव की जानकारी से अपडेट रहने की आवश्यकता है।
गिरावट की दूसरी वज़ह को देखें तो मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए चीन द्वारा प्रतिबंध कड़े किए जाने से विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतें गिरी हैं । दुनिया के सबसे बड़े खाद्य तेल उपभोक्ता देश चीन में कोविड- 19 प्रतिबंधों से व्यापारियों में चिंता का माहौल बना हुआ है। चीन का सोया तेल आयात अक्टूबर में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19 प्रतिशत घटकर 4.14 मिलियन टन रह गया, घटकर 4.14 मिलियन टन रह गया, जोकि 2014 के बाद से किसी एक महीने में सबसे कम है। मलेशिया में पाम तेल का स्टॉक बढ़ने और अमेरिकी सोयाबीन की फसल अच्छी होने की खबरों ने बाजार को गिराने में मदद की। ये भी पढे :- गेहूं जाएगा 3000 के पार जाने वज़ह - गेहूं की सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

विदेशी बाजारों की अपडेट
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल के भाव 165 रिगिंट यानी 3.78 प्रतिशत कमजोर होकर 4,196 रिगिंट प्रति टन रह गए। शिकागों के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में शाम के सत्र में सोया तेल के भाव दिसंबर वायदा अनुबंध में 0.34 प्रतिशत कमजोर हुए। विदेशी बाजार में आई गिरावट से घरेलू बाजार में भी खाद्य तेल एवं तिलहन की कीमतों पर दबाव देखा गया।

घरेलू तेल बाजार की अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 12-12 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1465 रुपये और 1454 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 25 रुपये नरम होकर 2600 रुपये प्रति क्विटल के स्तर पर आ गई।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6631, नोहर मंडी में सरसों का रेट 6500, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 6500, भरतपुर मंडी में सरसों का रेट 6600, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 6500, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6500, पदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6300, पीलीबंगा में सरसों का भाव 6371, केसरीसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 6614, जैतसर मंडी में सरसों का टॉप रेट 6330, गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 6596, देवली अनाज मंडी में 42% सरसों का भाव 6521, बीकानेर मंडी में सरसों का रेट 6400 और सादुलपुर अनाज मंडी में सरसों का रेट 6300 रुपए प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किया गया है। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो रेवाड़ी मंडी में सरसों का रेट 6700, भिवानी मंडी में सरसों का रेट 6600, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6450, आदमपुर मंडी में 44 लैब सरसों का भाव 7005 और भट्टू मंडी में सरसों का रेट ₹6500 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat/kanak/gehu Live Rate Today 09 Nov 22

जानकारों का कहना है कि घरेलु बाजार में विदेशी तेलों की आपूर्ति तंग होने के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट आने से सोया और पाम तेल में अभी और गिरावट की आशंका बनी हुई है । पाम तेल की मांग वैसे भी सर्दियों में कम होने लगती है और सोयाबीन की फसल अच्छी होने के कारण इन तेलों में गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि खपत का सीजन होने के कारण सरसों तेल में घरेलू मांग बनी रहने की उम्मीद है, लेकिन इसकी कीमतों में तेजी, मंदी काफी हद तक विदेशी बाजार के भाव पर निर्भर करेगी। व्यापार अपने विवेक से करें।