तीन महीनों के निचले स्तर पर है मलेशियाई पाम तेल वायदा | देख पूरी रिपोर्ट

 

चालू सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन मलेशियाई पाम तेल वायदा मंदा होता हुआ तीन महीनों के निचले स्तर पर आ गया। कारोबारियों और विश्लेषकों ने बताया कि डालियान के सोया तेल में आई भारी मंदी की वजह से पाम तेल में नवीनतम मंदी आई। उन्होंने आगे बताया कि पाम तेल वायदा का नवीनतम स्तर 27 जून के बाद का सबसे नीचा है । बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज का बैंचमार्क दिसंबर पाम तेल वायदा 1.70 प्रतिशत या 62 रिगिट मंदा होकर 3657 रिंगिट (779.91 डॉलर) प्रति टन पर बंद हुआ । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

डालियान का सर्वाधिक सक्रिय सोया तेल वायदा 3.40 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके पाम तेल वायदा में 1.70 प्रतिशत की मंदी आई। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड के सोया तेल वायदा में 0.80 प्रतिशत की मंदी आई । कारोबारियों और विश्लेषकों ने बताया कि इससे पूर्व भी अमेरिका में कटाई तेज होने की वजह से रात्रिकालीन कारोबार में भी यह वायदा 1.80 प्रतिशत मंदा हुआ था । एक विश्लेषक ने कहा कि सीबॉट के सोया तेल में आई भारी मंदी तथा डालियान के सोयाबीन तेल तथा पामोलीन में कारोबार कमजोर पड़ने के कारण पाम बाजार की धारणा कमजोर पड़ गई है। हालांकि मलेशियाई पाम तेल निर्यात में सुधार हो रहा है ।

कार्गो सर्वेयर इंटरटेक टेस्टिंग सर्विसेज ने कहा है कि एक महीना पूर्व की आलोच्य अवधि की अपेक्षा चालू सितंबर महीने के आरंभिक 20 दिनों की अवधि में मलेशियाई पाम तेल उत्पादों का निर्यात 2.40 प्रतिशत बढ़ गया । एक अन्य कार्गो सर्वेयर, एमस्पेक एग्री मलेशिया, ने कहा है कि आलोच्य अवधि में इन उत्पादों का निर्यात 1.80 प्रतिशत बढ़ा है एक विश्लेषक ने कहा कि एशियाई शेयर बाजारों में आई मंदी का पाम समेत जिंस बाजारों पर भी असर हो रहा है ।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।