जानिए नई अनाज मंडी पानीपत में किस समय होगी खरीदारी शुरू
दोस्तों पानीपत नई अनाज मंडी में शुक्रवार को पानीपत अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने बैठक की और इस बैठक में बनाई धान के शुरू होने वाले नए सीजन के लिए रणनीति पर चर्चा हुई । इसमें विशेष रूप से सभी आढ़तियों ने संयुक्त रूप से फैसला लेते हुए कहा की कोई भी आढ़ती सुबह 9 बजे से पहले धान की खरीदारी शुरू नहीं करेगा। जो समय बैठक में तय किया गया है उसके के बाद ही खरीदारी शुरू होनी चाहिए। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे
अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश भौक्कर ने कहा कि मंडी में अभी कुछ-कुछ किसान अपने धान को लेकर आने लगे हैं। साथ ही में कहा कि मंडी में मूलभूत सुविधाएं भी मिलना बहुत जरूरी है। मंडी में रात के समय में चोरियां होने का खतरा रहता है। इसी लिए पानीपत नई अनाज मंडी में 4 चौकीदार रखे जाएंगे।
एसोसिएशन प्रधान दिनेश भौक्कर जी ने साथ ही में ये भी कहा कि बहुत से आढ़तियों का किसानों व कई मिलर्स में पैसा फंस जाता है। और यह पैसा आसानी से नहीं निकल पाता। अब अगर आने वाले दिनों में किसी भी आढ़ती भाई का पैसा फंसता है तो एसोसिएशन के पदाधिकारी मिलकर उसका पैसा निकलवाएंगे। इस बैठक में पूर्व प्रधान धर्मबीर मलिक, अशोक लठवाल, जयकुमार कादियान, राजेंद्र, दुलीचंद, संजय देशवाल, विकास गर्ग, राजू शर्म, संदीप जैन व कृष्ण शर्मा मौजूद रहे।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।