इंडोनेशिया के चावल उत्पादन में आ सकती है 2 प्रतिशत तक की कमी | देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट मे

 

सीजन 2023 में इंडोनेशिया में चावल के उत्पादन में 2 प्रतिशत की कमी आने की आशंका है । यह स्टेस्टिक्स ब्यूरो ने व्यक्त की है। ब्यूरो ने कहा है कि अलनीनो मौसमी चक्र की वजह से मौसम शुष्क बना होने और इसकी वजह से उत्पादन प्रभावित होने की आशंका से देश में चावल का कुल उत्पादन 2 प्रतिशत घटकर 3.090 करोड़ टन होने का अनुमान है । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ब्यूरो ने कहा कि हमारा यह अनुमान पिछले अगस्त महीने के दौरान देश में हुए उत्पादन के आंकड़ों पर आधारित है और अनुमान सितंबर से लेकर दिसंबर तक के महीनों के लिए है । एक प्रेस कांफ्रेंस में ब्यूरो के प्रमुख ने कहा कि अलनीनो की वजह से लंबे समय से पड़ रहे सूखे के कारण बिजाई प्रभावित हुई है तथा कई क्षेत्रों में फसल नष्ट भी हो गई है ।

इंडोनेशिया में इस बार धान की रोपाई 1.02 करोड़ हेक्टेयर (2.52 करेड़ एकड़) में हुई है । एक वर्ष पूर्व इसकी 1.045 करोड़ हेक्टेयर में बिजाई हुई थी। ब्यूरो ने अपने आंकड़ां में आगे बताया है कि चालू वर्ष की जनवरी - सितंबर अवधि में इंडोनेशिया ने कुल 17.90 लाख टन चावल का आयात किया है। बीते वर्ष की आलोच्य अवधि में इसकी कंवल 2,88,707 टन मात्रा का ही आयात हुआ था। इंडोनेशिया ने सबसे अधिक चावल आयात थाईलैंड से किया है । इसके बाद वियतनाम, भारत, पाकिस्तान तथा म्यांमार का स्थान आता है ।

चालू वर्ष 2023 में दक्षिण-पूर्वी एशिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था द्वारा 15 लाख टन चावल का अतिरिक्त आयात किए जाने की योजना है। घरेलू बाजों में चावल की बढ़ती जा रही कीमतों को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए चावल के सरकारी भंडारों को भरने के लिए इस वर्ष के आरंभ में चावल आयात का 23 लाख टन इंपोर्ट कोटा जारी किया था। सीजन 2022 में इंडोनेशिया में धान का 3.154 करोड़ टन उत्पादन हुआ था। बाकी व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।