देश की टॉप रहने वाली एस्कॉर्ट्स कंपनी ट्रैक्टर पर दे रही है बम्फर ऑफर, जानें पूरी डिटेल्स

 

देश की टॉप रहने वाली एस्कॉर्ट्स कंपनी ट्रैक्टर पर दे रही है बम्फर ऑफर, जानें पूरी डिटेल्स

हम आप को बता दे इस बार त्यौहारी सीजन पर किसानों के लिए कुछ जबरदस्त होने वाला है जिससे किसानो को अच्छा मुनाफा होगा देश की सभी ट्रैक्टर कंपनियां किसानों के लिए एक से एक बढ़कर ऑफर जारी कर रही है सभी बढ़ी कंपनियों के बीच होड़ मची हुई है ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले ट्रैक्टर कंपनियां किसानों के लिए फाइनेंस ऑफर, कॉम्बो ऑफर, आकर्षक कीमत ऑफर, एक्सचेंज ऑफर, आदि पेश कर रही है। यहां हम भारत की प्रमुख बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स के ऑफर के बारे में बताये गये एस्कॉर्ट्स कंपनी “ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार” ऑफर के तहत किसानों को उपहार स्वरूप ट्रैक्टर की खरीद पर भारी छूट प्रदान कर रही है। हमारे किसान इस ऑफर में भाग लेकर 51 हज़ार रूपये तक का लाभ उठा सकते है हमरे सभी किसान भइओ को 10 हजार रुपए की छूट तो मिलना सुनिश्चित है। हम बात कर रहे है “ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार” ऑफर का फायदा किसानो को कैसे मिलेगा, इसकी जानकारी पूरी देंगे

किसान भइओ एस्कॉर्ट्स कम्पनी के ऑफर का जल्दी फायदा उठाएं

इस त्यौहारी सीजन पर किसान भइओ को खुस करने के लिए एस्कॉर्ट्स कंपनी अपने फार्मट्रैक और पावरट्रैक ट्रैक्टरों पर बहुत ही जबरदस्त ऑफर लेकर आई है और इस ऑफर का नाम रखा गया है ( ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार ) अगर किसान भाई इस ऑफर के तहत फार्मट्रैक और पावरट्रैक इन दो ब्रांड में से किसी भी ब्रांड का ट्रैक्टर खरीदते हैं तो किसान भइओ को कीमत में छूट का लाभ मिलेगा। कंपनी ने यह ऑफर फिलहाल 18 से 27 सितंबर के लिए शुरू किया है। ऑफर को स्टार्ट होते ही किसानों का अच्छा रूझान दिखने लगा
 

सरकार और आढ़तियों में बन सकती है बात | धान की तेजी मंदी रिपोर्ट


एस्कॉर्ट्स कम्पनी के इस ऑफर में क्या खास बातें है

एस्कॉर्ट्स कंपनी के इस ऑफर “ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार” के तहत प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा।
आप इस ऑफर में 11 हजार रुपए की राशि देके ट्रैक्टर को बुक करा सकते है
जो आप 11 हजार रूपये देंगे उस के बदले में आपको कंपनी की ओर से 51 हज़ार रुपए तक की रसीद मिलेगी।
प्रतिदिन लकी ड्रा में 20 विजेताओं को 51 हज़ार  रुपए तक की यह रसीद देंगे
ट्रैक्टर की डिलीवरी होने पर आप लोगो को 51 हजार तक कम कीमत चुकानी होगी।
जो ग्राहक लकी ड्रा में विजेता बनते उन को 21 हजार रुपए की जरूर राशि की रसीद मिलेगी।
यानि आप को इस ऑफर में 10 हजार रुपए का फायदा होगा ही होगा ।
ऑफर का लाभ सिर्फ एस्कॉर्ट्स कम्पनी के पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रैक्टरों पर ही है।


एस्कॉर्ट्स कम्पनी का ऑफर “ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार” की बुकिंग और डिलीवरी कब होगी

एस्कॉर्ट्स कम्पनी के इस “ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार” योजना के तहत अगर किसान भाइयों फार्मट्रैक और पावरट्रैक ट्रैक्टरों की बुकिंग कराते हैं तो प्रतिदिन 20 भाग्यशाली विजेताओं को 51 हजार रुपए तक की छूट यानि रसीद दी जाएगी जिससे आप को लाभ मिलेगा। इसके अलावा जो अन्य किसान है उनको 10 हजार का लाभ जरूर मिलगा। सभी किसान भाई एस्कॉर्ट्स कम्पनी जो आप के पास शोरूम है उस पर जाकर 18 से 25 सितंबर तक 11000 हजार रुपए की राशि देके बुकिंग कराकर अपना ट्रैक्टर बुक करके मंगा सकते हैं। अगर आप की किस्तम साथ देते हुए भाग्यशाली बनते है और आपका नाम प्रतिदिन 20 लकी ड्रा की  सूची में आया तो आपको 51 हजार रुपए* तक की छूट का लाभ मिलेगा। हम आप को बतादे यह लक्की ड्रा ऑफर चुनिंदा क्षेत्रों में जारी है और कंपनी के नियम-शर्ते लागू हैं। ऑफर के तहत ट्रैक्टरों की डिलीवरी का समय 27 सितंबर तक निर्धारित किया गया है।