ग्वार में बन रही जबरदस्त तेजी ग्वार बेचने से पहले ये रिपोर्ट जरूर देख लें

 

ग्वार में बन रही जबरदस्त तेजी ग्वार बेचने से पहले ये रिपोर्ट जरूर देख लें

किसान साथियो फसलों का बाजार भाव डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है। धान, सरसों और ग्वार ये ऐसी फसलें है जिनके भाव विदेशी बाजारों की हलचल पर निर्भर करते हैं। खास तौर पर ग्वार की बात करें तो कम सप्लाई के चलते पिछले एक हफ्ते से ग्वार के भाव में जबरदस्त तेजी का रुख बना हुआ है। ग्वार के भाव में 1000 से 1500 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल आ चुका है। पिछले महीने जहां ग्वार के भाव 4200 से 4400 के बीच चल रहे थे अब वहां पर 5500 से 5700 के भाव बोले जाने लगे हैं। पिछले महीने 2 अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित सेमिनार में ग्वार के जानकारों ने जो उत्पादन के अनुमान बताए थे अब वह इसमें कटौती करने लगे हैं। उत्पादन कम होने की संभावना के चलते बाजार तेज हो रहा है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
मंगलवार को ग्वार बाजार में जबरदस्त तेजी का रूझान बना रहा। हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में ग्वार के भाव 5500 आसपास पहुंच गए। केवल पिछले दो दिन में ही ग्वार के बाजार में 400 से 500 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। ग्वार गम के भाव में भी लगभग इसी तरह का रूझान देखने को मिल रहा है। वायदा बाजार में भी ग्वार सीड और ग्वार गम में लगातार तेजी चल रही है मंगलवार को ग्वार सीड 5385 और ग्वार गम 11146 के स्तर पर कामकाज कर रहा था

उत्पादन को लेकर संशय
इस साल उत्पादन कम होने की संभावना के साथ साथ निर्यात तथा घरेलु मांग में काफी अच्छा सुधार होने की संभावना है। जैसलमेर से ग्वार विशेषज्ञ श्री कन्हैया लाल चांडक का कहना है कि मेड़ता से लेकर हनुमानगढ़ - गंगानगर तक कि आवक को देखा जाए तो हाजिर मंडियों में ग्वार की धीमी आवक हो रही है, इससे उत्पादन कम रहने की आशंकाओं को बल मिला है। इसीलिए उन्होंने 2 अक्तूबर को जो उत्पादन अनुमान जारी किया था । उसमें लगभग 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है। अब उनका अनुमान 70 लाख बोरी के आसपास ठहरता है। ये भी पढे :- बासमती निकालने का सही समय आ गया है? तेजी मंदी रिपोर्ट

जानकारों की क्या है राय
मंगलवार को श्री कन्हैया लाल चांडक के अनुसार इन दिनों देशभर की मंडियों में कुल आवक 50 से 55 हजार बोरी के बीच दिखाई दे रही है। जबकि पिछले साल समान अवधि में एक लाख बोरी से अधिक की आवक होती थी। यही वज़ह है कि स्टाकिस्टों और निर्यात व्यापारियों द्वारा खरीद बढ़ा दी गई है, जिससे भाव में यह उछाल देखने को मिल रहा है।

ग्वार के हाजिर मंडियों के रेट
हाजिर मंडियों में ग्वार सीड के भाव की बात करें तो नोहर मंडी में ग्वार का रेट 5361, हनुमानगढ़ में ग्वार का टॉप भाव 5451, संगरिया मंडी में ग्वार का रेट 5440, ऐलनाबाद में 5450, विजय नगर में 5329 रुपए, गोलुवाला में 5581, आदमपुर में 5580, जैतसर में 5300 पीलीबंगा में 5502 सादुल शहर में 5290 रावला में 5475 रायसिंहनगर में 5492 अनूपगढ़ में 5525 श्री माधोपुर में ग्वार का रेट 5000, घड़साना में ग्वार का रेट 5545, बीकानेर में ग्वार भाव 5301, जोधपुर मे ग्वार का भाव 5500, सिवानी में ग्वार का प्राइस 5360 और रावतसर में लगभग 5700 के लगभग कारोबार हुआ। सरसों के ताजा भाव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोके या बेचे
किसान साथियो अभी भी कुछ ग्वार के जानकार ग्वार की कुल उत्पादन को पिछले साल की तुलना में 2 से ढाई गुणा ज्यादा मानते हैं, लेकिन हाजिर मंडियों का रूझान ये संकेत दे रहा है कि आवकें पिछले साल से काफी कम दिखाई दे रही है। इतने तेज बाजार में भी अगर ग्वार बाहर नहीं आ रहा है तो इसका मतलब है कि ग्वार इस बार नए भाव बना सकता है। इन भावों में यदि बिकवाली बढ़ती है तो हल्की फुल्की गिरावट आ सकती है, हालांकि अधिक मंदे की संभावना कम है। इसलिए ग्वार में तेजी को देखते हुए थोड़ा थोड़ा माल निकालते रहना चाहिए । बाकी व्यापार अपने विवेक से करें। धान के ताजा भाव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस पोस्ट में हमने guar rate today haryana, guar rate today rajasthan, guar rate today in hisar guar price in india, guar price per kg, guar seed price in future 2022, guar gum price today ncdex, guar highest price in which year की जानकारी दी गयी है उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी  लगी होगी