उत्तर भारत के राज्यों में कपास का उत्पादन 50 लाख गांठ से ज्यादा होने का है अनुमान
चालू खरीफ सीजन में बुआई में हुई बढ़ोतरी से उत्तर भारत के राज्यों में कपास का उत्पादन बढ़कर 50.02 लाख गांठ, एक गांठ - 170 किलो होने का अनुमान है जबकि पिछले खरी सीजन में उत्पादन 41.21 लाख गांठ का हुआ था। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
इंडियन कॉटन एसोसिएशन लिमिटेड के अनुसार फसल सीजन 2023-24 में पंजाब में कपास का उत्पादन बढ़कर 4.89 लाख गांठ का होने का अनुमान है, जोकि पिछले फसल सीजन के 2.52 लाख गांठ से ज्यादा है। इस दौरान हरियाणा में कपास का उत्पादन बढ़कर 17.48 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 9.88 लाख गांठ का उत्पादन हुआ था। राजस्थान की गंगानगर लाइन में कपास का उत्पादन 16.25 लाख गांठ और लोअर राजस्थान में 12.61 लाख गांठ होने का अनुमान है। पिछले फसल सीजन में इनमें कपास का उत्पादन क्रमश 19 लाख गांठ एवं 10.79 लाख गांठ का हुआ था । इन राज्यों में सितंबर में नई कपास
की आवक 3.60 लाख गांठ की हो चुकी है जबकि पिछले साल सितंबर में आवक 2.12 लाख गांठ की हुई थी । पंजाब में नई रुई के हाजिर डिलीवरी के भाव कमजोर होकर 5960 से 6060 रुपये प्रति मन बोले गए। हरियाणा में नई रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के भाव में घटकर 5900 से 6000 रुपये प्रति मन बोले गए। ऊपरी राजस्थान में नई रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के दाम नरम होकर 5825 से 6070 रुपये प्रति मन बोले गए। खैरथल लाइन में कॉटन के दाम 6075 से 6100 रुपये प्रति मन बोले गए ।
उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में चालू खरीफ में कपास की बुआई 16.24 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 15.81 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।