सीसीआई ने मध्य प्रदेश में की कपास की MSP पर खरीद शुरू | देखे पूरी जानकारी

 

किसान साथियों मध्य प्रदेश के निमाड़, खरगोन, भीकनगांव के साथ ही आसपास की मंडिया से कॉटन कारपोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई ने न्यूनतम समर्थन मूल्य, MSP पर कपास की खरीदी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार सीसीआई कपास की खरीद कमर्शियल तौर पर कर रही है, हालांकि इससे हाजिर मंडियों में कपास की कीमतों में तेजी के आसार कम है क्योंकि अच्छी क्वालिटी की कपास मंडियों में MSP से ऊँचे दाम पर बिक रही है। व्यापारियों कि माने तो उनके अनुसार किसानों को उम्मीद कि आने वाले दिनों में कपास की कीमतों में तेजी आयेगी, इसलिए किसान कपास की बिकवाली कम कर रहे हैं, यहीं कारण है कि उत्पादक मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के लिए मध्यम स्टेपल किस्म की कपास का MSP 6,620 रुपये प्रति क्विंटल और लंबे स्टेपल किस्म की कपास का MSP 7,020 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। स्पिनिंग मिलों की मांग बढ़ने के कारण गुरुवार को दोपहर के बाद गुजरात में कॉटन कि कीमतों मे तेजी देखें को मिली थी जबकि उत्तर भारत के राज्यों में इसके भाव लगभग स्थिर बने रहे। गुजरात के अहमदाबाद में 29 शंकर - 6 किस्म की कॉटन के भाव 300 रुपये तेज होकर 58,000 से 58,200 रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी - 356 किलो हो गए ।

आप कि जानकारी के लिए बता दे कि पंजाब में नई रुई के हाजिर डिलीवरी के भाव 5650 से 5750 रुपये प्रति मन बोले गए। हरियाणा मे नई रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के भाव 5625 से 5750 रुपये प्रति मन बोले गए है । ऊपरी राजस्थान में नई रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के दाम 5450 से 5760 रुपये प्रति मन बोले गए। खैरथल लाइन में कॉटन के दाम 55,600 से 55,900 रुपये कैंडी, एक कैंडी - 356 किलो बोले गए है। देशभर की मंडियों में कपास की आवक 81,850 गांठ, एक गांठ - 170 किलो की हुई एमसीएक्स के साथ ही एनसीडीएक्स पर कल शाम को कॉटन की कीमतों में शाम के सत्र में तेजी का रुख रहा।

उधर आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन की कीमतों में मिलाजुला रुख देखा गया है । उत्तर भारत के राज्यों में स्पिनिंग मिलों की सीमित मांग से कॉटन की कीमतें स्थिर हो गई, जबकि गुजरात में इसके दाम तेज हुए । हालांकि सूती धागे में स्थानीय एवं निर्यात मांग सामान्य की तुलना में कमजोर है, जबकि उत्पादक मंडियों में आगे नई कपास की आवक बढ़ रही है । उधर विदेशी बाजार में हाल ही में कॉटन की कीमतों में हाल ही में मंदा आया है, जिससे घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार कम है बाकी व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।