धान की सरकारी खरीद सुरु होते ही पहले दिन धान की खरीद 150 क्विंटल हुई
हरियाणा राज्य में किसानों के लिए अच्छी खबर: सरकार के निर्देशानुसार धान की सार्वजनिक खरीद जल्दी शुरू कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होनी थी. लेकिन सरकारी के निर्देश के बाद में 25 सितंबर से PR धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस समय किसानों की धान की फसल खेतों में पूरी तरह से पक चुकी है और किसान इसकी कटाई कर मंडियों में ले जाना शुरू कर चुके हैं। कृषि उपज मंडियों में पीआर धान की आवक शुरू हो गई थी। सरकारी आदेश के मुताबिक राज्य में धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होनी थी, लेकिन किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द सरकारी खरीद शुरू हो. जिसकी जानकारी सरकार को हुई और उसने 25 सितंबर से खरीद शुरू करने के आदेश जारी कर दिए।
पहले दिन 150 क्विंटल धान खरीदा गया
घरौंडा मंडी में सोमवार सुबह मंडी के गेट पर धान से लदे ट्रेक्टर कतार में लगे नजर आये, लेकिन ई-खरीद पोर्टल करीब पौने 12 बजे शुरू हुआ। मंडी प्रमुख विनोद जैन ने बताया कि चावल की खरीदारी शुरू हो गई है लेकिन नमी अधिक है। किसान अपना धान को सुखा कर लाए. गेट पास सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच कटेंगे।
घरौंडा मंडी में किसान धान लेकर पहुंचे, जहां नमी की समस्या सबसे ज्यादा दिखी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर इंद्र संधू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार किसी ढेरी में 23 तो किसी में 29 मोस्चर पाए गया। जो ढेरियां मापदंडो पर खरी उतरी है। उनकी ही खरीद की गई है, पहले दिन मंडी में करीब 150 क्विंटल धान की खरीद ही हो पाई ।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।