बढ़ती आवक के बावजूद धान में लगातार तेजी | जानिए क्या रेट है आपके आसपास की मंडी में

 

मौसम साफ होने से उत्तर भारत के राज्यों में पूसा 1,509 किस्म के धान के साथ ही परमल की आवक भी बढ़ने लगी है। केंद्र सरकार द्वारा बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य को 1,200 डॉलर से घटाकर 850 डॉलर प्रति टन करने की खबर से राइस मिलों के साथ ही निर्यात की मांग भी बढ़ोतरी हुई। अत पूसा 1,509 किस्म के बासमती चावल सेला एवं स्टीम की कीमतों में तेजी दर्ज की गई । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

निर्यातकों की मांग बढ़ने से बुधवार को हरियाणा एवं दिल्ली में पूसा 1,509 किस्म के सेला चावल के दाम 100 से 200 रुपये बढ़कर दिल्ली में भाव 6,700 से 6,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान इसके स्टीम चावल के भाव बढ़कर 7,500 से 7,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

पंजाब की तरनतारन मंडी में बुधवार को धान की आवक बढ़कर 80,000 बोरियों की हुई, जबकि पूसा 1,509 किस्म के धान के भाव 3, 100 से 3,725 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटीनुसार रहे। इस दौरान नए परमल धान की आवक 3,000 बोरियों की हुई तथा इसके भाव 1,950 से 2,120 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

हरियाणा की घरौंडा मंडी में नए धान की आवक 8,000 बोरियों की हुई तथा मंडी में पूसा 1,509 किस्म के धान के कंबाइन के भाव 3,200 से 3,425 रुपये और 1,847 किस्म के धान के भाव 2,900 से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल रहे। व्यापारियों के अनुसार अक्टूबर

में परमल धान की आवक ज्यादा होगी, साथ ही परमल धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर सरकारी खरीद शुरू होगी । पूसा 1,121 किस्म के साथ ही 1,718 किस्म के धान की आवक उत्तर भारत के राज्यों में नवंबर में बनेगी । जानकारों के अनुसार राइस मिलों की मांग बनी रहने से धान के साथ ही बासमती चावल की कीमतों में आगे और सुधार आने की उम्मीद है।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।