अमेरिका-चीन टेरिफ वॉर को लेकर एक और नयी अपडेट

 
अमेरिका-चीन टेरिफ वॉर को लेकर एक और नयी अपडेट

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में अब हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 104% आयात शुल्क लगाने के बाद, बीजिंग ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर 84% का आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया है, जो पहले 34% था। यह नया शुल्क 10 अप्रैल से प्रभावी होगा।

चीन के वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी कि इन अतिरिक्त शुल्कों का उद्देश्य अमेरिका के "अनुचित व्यापार रवैये" का जवाब देना है। इसके साथ ही, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने 12 अमेरिकी संस्थाओं को अपने निर्यात नियंत्रण सूची में और 6 को "अविश्वसनीय इकाई सूची" में डाल दिया है।

नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे  9729757540 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे  |   

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चीन पर 104% टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा कि वह चीन की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे थे और अब वह इससे पीछे नहीं हटेंगे। अमेरिका ने चीन के इस जवाबी कार्रवाई को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया है और चीन से बातचीत के लिए आने की अपील की है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने साफ किया है कि अगर अमेरिका ने अपने आर्थिक प्रतिबंधों को और बढ़ाया, तो चीन के पास उसके जवाब में कई कदम उठाने के साधन और इच्छाशक्ति दोनों मौजूद हैं।

इसके अलावा, चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह "अंत तक लड़ेगा" और किसी भी तरह के दबाव में नहीं आएगा। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था 2025 में मजबूती से आगे बढ़ेगी और उनके पास बाहरी झटकों से निपटने के लिए पर्याप्त नीति विकल्प मौजूद हैं।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।