पाम ने सरसों को लुढ़काया, सरसों की आज की तेजी मंदी  रिपोर्ट

 

पाम ने सरसों को लुढ़काया, सरसों की आज की तेजी मंदी  रिपोर्ट
किसान साथियो सरसों की आवक में कमी को देखते हुए थोड़ी मजबूती बननी शुरू हुई ही थी कि पाम तेल में आयी 3.5% की गिरावट ने फिर से बाजार को मन्दी की ओर धकेल दिया। इस रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की कुछ ऐसी ख़बरें लेकर आये है जो आपके लिए जानना जरुरी हैं।   WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
गुरुवार को विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों खास तौर पर पाम और सोया काम्प्लेक्स में आई गिरावट के कारण घरेलू बाजार में गुरूवार को सरसों की कीमतों में मंदा आया। जयपुर में कंडीशन 42% की सरसों के भाव 75 रुपये कमजोर होकर 6775 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि भरतपुर में भी सरसों में लगभग 100 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा रहा और अंतिम भाव 6350 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किए गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ और चरखी दादरी में भी सरसों में 50 रुपये का मंदा रहा और भाव क्रमशः 6550 रुपये और 6450 प्रति क्विंटल पर रहे । इस दौरान सरसों की दैनिक आवक 2.50 लाख बोरियों पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही। ब्रांडेड कम्पनी की बात करें तो सलोनी प्लान्ट पर भी सरसों के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक कि गिरावट दर्ज हुई और अंतिम भाव 7250 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा गोयल कोटा 100 रुपये डाउन होकर 6600 और अडानी विलमर पर 6800 के भाव रहे। ये भी पढे :- देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 01 Dec 2022

गिरावट की क्या रही वजह
गिरावट की बड़ी वज़ह विदेशी बाजारों में बनी कमजोरी ही रही इसके अलावा चीन में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर विश्व बाजार में चिंता अभी भी बनी हुई है, जिस कारण विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतें दबाव में आयी हैं । मलेशिया के साथ ही शिकागो में सोया तेल कीमतें कमजोर हुई। साथियो हमने पहले भी अपनी रिपोर्ट में बताया है और लगभग हर रिपोर्ट में जिक्र करते हैं कि घरेलू बाजार में खपत का सीजन होने के कारण खाद्य तेलों में मांग तो बनी हुई है, लेकिन इनके भाव में तेजी, मंदी काफी हद तक आयातित खाद्य तेलों के दाम पर निर्भर करेंगे।

विदेशी बाजारों की ख़बरें
विदेशी बाजारों से आ रही खबरों का रुख करें तो मलेशिया के साथ ही इंडोनेशिया में पाम तेल का उत्पादन घटा है, साथ ही मलेशिया से निर्यात में बढ़ोतरी हुई है लेकिन सबसे बड़े आयातक चीन में कोरोना की स्थिति गंभीर है। इसलिए व्यापारियों की नजर चीन पर लगी हुई है। सभी को डर है कि यदि चीन की आयात मांग प्रभावित हुई तो फिर विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर दबाव बना रहेगा। दूसरी तरफ अमेरिका की तरफ से  बायो फ्यूल की पॉलिसी को लेकर कुछ खबरें आयी कि नयी पॉलिसी में बायो फ्यूल को मैंडेट नहीं नहीं किया गया है बल्कि इसकी लिमिट को बढ़ाया है। बाजार को बायो फ्यूल पॉलिसी में मैंडेट की उम्मीद थी। हालांकि पॉलिसी को लेकर अभी तक कुछ औपचारिक घोषणा नहीं हुई है जो की बहुत जल्दी होने वाली है। इसलिए लगभग सभी तेलों में बाजार लाल निशान में दिखाई दिए।  बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर फरवरी वायदा अनुबंध में पाम तेल के दाम 153 रिगिंट यानी 3.61 प्रतिशत घटकर 4081 रिगिट प्रति टन रह गए। इस दौरान शिकागो बोर्ड पर दिसंबर अनुबंध में सोया तेल की कीमतें 3.85 सेंट कमजोर हुई।  ये भी पढे :- गेहूं के उत्पादन का टूट सकता है रिकॉर्ड | बंपर फसल की उम्मीद - रिपोर्ट

घरेलू बाजारों की अपडेट
घरेलू बाजार की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरूवार को 13-13 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1381 रुपये और 1371 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2600 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही ।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट ₹6220, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 6443, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 6150, सादुलपुर मंडी में 39 लैब सरसों का भाव 6150, देवली मंडी में 42% कंडीशन सरसों का रेट 6390, जैतसर मंडी में सरसों का भाव 5891, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 6126, गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 6278 लैब 41.4, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6100, पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 6041, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6190,गजसिंहपुर मंडी में सरसों का रेट 6330, मेड़ता सिटी मंडी में सरसों का रेट 6300, श्री करणपुर मंडी में सरसों का रेट 6141 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6155 लैब 41, सिरसा मंडी में सरसों का प्राइस 6083, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 6208 ,लैब 41 भिवानी मंडी में सरसों का रेट 6380 और रेवाड़ी मंडी में कंडीशन 40 सरसों का भाव 6450 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । ये भी पढे :- सरसों को लेकर बड़ी अपडेट।देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 01 Dec 2022

सरसों का कितना स्टॉक बाकी
मरुधर एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 13.50 लाख टन सरसों का स्टॉक अभी किसानों के पास बचा हुआ है जबकि 4 लाख टन के आसपास स्टॉकिस्ट और मिलर अपने पास रखे हुए हैं। अच्छी बात यह रही कि सरसों में अभी तक कोई पेनिक बिकवाली नहीं आयी है और गुरूवार को सरसों की आवक 2.50 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि बुधवार को भी इसकी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी । कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में एक लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 25 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 65 हजार बोरियों की आवक हुई। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 01 December 2022

रोके या बेचे
नए सीजन में सरसों की बुवाई और पुराने स्टॉक डेटा को देखते यह कहा जा सकता है कि सरसों में अब बड़ी तेजी की संभावना कम होती जा रही हैं। हालांकि सर्दियो के सीज़न की डिमांड बड़ी मंदी भी नहीं आने देगी। मोटे तौर पर सरसों की चाल यहां से आगे विदेशी बाजारों की तेजी मंदी पर निर्भर करेगी। सरसों के भाव का 6600 से 7200 की रेंज में बने रहने की संभावना है। व्यापार अपने विवेक से करें