धान की खेती पर सब्सिडी | अगर 4000 की सब्सिडी लेनी है तो अभी से कर ले यह काम

धान की खेती पर सब्सिडी
 

धान की खेती पर सब्सिडी : किसान साथियो रबी की फसल की कटाई का काम पूरा हो चूका है । मौजूदा समय में में खेत पूरी तरह खाली पड़े हैं । बासमती धान की रोपाई के लिए जल्दी ही नर्सरी का काम शुरू होने वाला है । जुलाई माह से खरीफ फसलों की बुआई शुरू होनी है । लेकिन जिन किसान साथियों को धान की सीधी बिजाई करनी है उनके लिए एक अच्छी खबर आयी है । जैसा की आप सबको पता है की सरकार पिछले कई सालों से धान की सीधी बिजाई को सपोर्ट कर रही है । इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार ने धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को सब्सिडी देने का निर्णय लिया है ।  जैसा की आप सबको पता है की भारत देश के अधिकांश राज्यों में भूजल स्तर अपने न्यूनतम स्तर पर आ चूका है । भूजल की समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कम पानी में धान की खेती को लेकर बड़ा फैसला लिया है । राज्य सरकार ने धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

धान की सीधी बुवाई करने पर किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपये प्रति एकड़

वैज्ञानिकों का मानना है की धान की सीधी बुवाई करने में पानी की 20% तक बचत हो सकती है। इसीलिये हरियाणा में धान की सीधी बिजाई यानी डीएसआर (direct seeded rice) तकनीक से बिजाई करने पर सरकार के द्वारा 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जाएगी । इस तकनीक से भूजल को ज्यादा खतरा नहीं होगा और मिट्टी की संरचना भी बेहतर होगी।

कैसे करें आवेदन 

अगर आप हरियाणा के किसान हैं और धान की सीधी बिजाई पर 4 हजार रूपए की सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप agriharyana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसान मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल या अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।