UP में धान की खरीद शुरू खरीद केंद्रों पर विशेष निर्देश जारी | दखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

 

हर साल की तरह, योगी सरकार ने 2023-24 खरीफ खरीद सीजन के तहत रविवार, 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू कर दी। इसके लिए विभाग और नोडल एजेंसी के अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किये गये हैं. ये केंद्र किसानों के खेतों के पास बनाए गए हैं ताकि उन्हें केंद्र तक चावल लाने में कोई दिक्कत न हो. वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग किसानों को फसल खरीद के बाद तुरंत भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था कर रहा है. इसके लिए, रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेंटर की मदद से केंद्रों को जियो-टैग किया गया। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

PFMS पोर्टल से भी धान की खरीदारी की जायेगी.
किसानों को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। धान की खरीद किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ परचेज (E-POP) मशीनों के माध्यम से की जाएगी। इतना ही नहीं, गेहूं की खरीद के अनुरूप धान की खरीद भी PFMS पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. इसे आप घर बैठे यूपी किसान मित्र मोबाइल एप्लीकेशन से जान सकेंगे।

PFMS के माध्यम से किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में सीधे धनराशि उनके खातों में भेजने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए किसानों के बैंक खाते को आधार से लिंक और बैंक द्वारा NPCI पोर्टल पर मानचित्र के साथ सक्रिय करना होगा। किसानों की सुविधा के लिए नामांकन की व्यवस्था की गई है।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।